(सुरेश चंद्र तिवारी)
परसपुर बाजार (गोण्डा):- पावन पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर ब्रम्हाकुमारीज सेंटर परसपुर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां शोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए पाा भाई बहनों को ब्रम्हा कुमारी अनामिका बहन ने रक्षा सूत्र बांध कर सभी का मुख मीठा कराते हुए परमपिता परमात्मा शिव भोले नाथ बाबा का वरदानी कार्ड की सौगात देकर भाई बहनों को आशीर्वाचित किया ।
इस शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह थाना परसपुर, डा० शिव कुमार सिंह, अरून कुमार सिंह, संतोष शुक्ला, जगदीश सोनी, ओंकार नाथ कौशल, शिव शंकर सोनी, आदि भाई – बहिनें उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.