अपराध दिल्ली राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

अब सामने आया आलू में मिलावट का मामला, जानिये कैसे करते है पुराने आलू को नया

Written by Vaarta Desk

नयी दिल्ली। अब तक आपने मसालों, खोया या हरी सब्जियों को विभिन्न प्रकार के मिलावट का शिकार होते सुना था परन्तु इन सबसे अभी तक सब्जियों का बादशाह आलू अछूता था परन्तु मिल रही ताजा जानकारी अब हमे चैंका रही है और जानकारी दे रही है कि सब्जियो के इस बादशाह पर भी मिलावटखोरों की नजर गड चुकी है और अब आलू भी हमारी सेहत को नुकसान पहुचांने को तैयार कर लिया गया है।

मामला देश की राजधानी आजादपुर सब्जी मंडी से जुडा है जहां से मिल रही जानकारीक के अनुसार यहां सब्जियों के कुछ आढती पुराने आलू को केमिकल और मिटटी के सहारे नया बना कर एक तरफ उपभोक्ताओं का आर्थिक रूप् से शोषण कर रहे वही दूसरी तरफ उनके सेहत से भी खिलवाड कर रहे है। हालाकिं मंडी प्रशासन ने जांचों परान्त दोषी पाये गये व्यापारियों के लाइसेंस की निरस्तीकरण की बात कही है।

आलू जैसे महत्वपूर्ण चीज मंें मिलावट की खबर से चैंकी एजेन्सियो ंने तत्काल हरकत में आते हुए जहां आजादपुर सब्जी मडी की लगभग एक दर्जन आलू की दुकानों से सैम्पल लेकर उनकी जाचं के लिए भेज दिया है वहीं आजादपुूर सब्जी मंडी के चयेरमैन ने कहा कि यदि जांच में कोइ्र भी व्यापारी दोषी पाया जाता है तो उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है, इतना ही नही भाजपा नेता रामवीर सिंह विधूडी ने भी मामले को राज्यपाल तक पहुचाकर जांच कराने की बात कही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: