महाराष्ट्र राजनीति

महाराष्ट् के इस बडे नेता ने छोडी भाजपा, पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कारण

Written by Vaarta Desk

मुम्बई (महाराष्ट्)। महाराष्ट की भारतीय जनता पार्टी को आज उस समय बडा झटका लगा जब उसके वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी को अलविदा कह दिया, आज खडसे ने पार्टी से अपना त्यागपत्र देते हुए इसका कारण पूर्व मंुख्यमत्रंी देवेन्द्र फणनवीस को बताया, खडसे ने फणनवीस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा उन्हें उन आरोपों पर निशाने पर लिया गया जो अभी भी साबित नही हो पाये हैं ये आरोप उनके मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष रहने के दौरान लगाये गये थे।

एकनाथ खडसे ने कहा कि मैने पार्टी का पिछले 40 वर्षो से सेवा की है लेकिन अतिंम के चार वर्ष मेरे लिए काफी अपमान भरे रहे है जिनका एकमात्र कारण देवेन्द्र फणनवीस है। उन्होनें यह भी कहा कि जिन आरोपों पर फउनवीस मुझे घेरने का प्रयास करते थे उन आरोपों पर विपक्षी दल राष्ट्वादी कांगेेस, कांग्रसे, न ही शिवसेना ने कभी भी मेरा इस्तीफा नही मांगा, मैं अब सभी आरोपो ंसे मुूक्त हूें अब मैंने अपना निर्णय ले लिया है।

उन्होनें अपने आगामी निर्णय का भी खुलासा करते हुए कहा कि मैं आगामी 23 अक्टूबर को राष्ट्वादी कांग्रेस में शामिल हो जाउंगा मैनें अपना इस्तीफा पार्टी महाराष्ट् अध्यक्ष चन्द्रकांत पाटिल को भेज दिया है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: