उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

कोरोना नियंत्रण पर योगी सरकार की एक और पहल, प्रदेश मे लागू किया एस्मा

Written by Vaarta Desk

छह माह तक नही किया जा सकेगा किसी भी प्रकार के हडताल का आयोजन

लखनउ। आज योगी सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया। माना जा रहा है कि सरकार का यह कदम कोरोना पर नियंत्रण के लिए उठाया गया हैं अब कोई भी संगठन आगामी छह माह के लिए हडताल पर नही जा सकेगा।

बुधवार को प्रदेश की योगी सरकार ने एक बडा कदम उठाते हुए अत्यावश्यक सेवाओं के अनुरक्षण, 1996 की धारा 3 की उपधारा 1 के द्वारा मिली शक्ति का उपयोग करते हुए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। इस सम्बध में अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंघल द्वारा जारी किये गये अधिसूचना के बाद किसी भी सरकारी विभाग, सरकार के नियत्रंण वाले निगम या फिर प्राधिकरणों आदि में हडताल पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गयी है जो आगामी 25 मई तक लागू रहेगी।

योगी सरकार के इस फेसलो को कोरोना से भी जोड कर देखा जा रहा है, माना जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में तेजी से दूबारा पैर पसार रहे कोरोना से बचाव के लिए भी इस निर्णय को इसलिए लिया गया है कि अनावश्यक रूप् से लोग एक जगह एकत्रित न हो। और कोरोना का प्रसार उत्तर प्रदेश में रोका जा सके, साथ ही योगी सरकार की ये सक्रियता इसलिए भी है कि अन्र्तराष्ट्यि संस्थाओं और प्रधानमत्रंी मोदी की योगी की कोरोना प्रबधंन के लिए की गयी तारीफ को भी बनाये रखना चाहते है इसलिए हरसंभव प्रयास है कि केरोना पर लगाम लगी रह सके।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: