उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

कायाकल्प योजना में हो सकता है जिला चिकित्सालय का चयन, ज़ूम एप से किया गया निरीक्षण

गोण्डा। काया कल्प योजना के अंतर्गत जिला अस्पाल पुरुष का चयन करने के लिए रविवार को तीसरे चरण का निरीक्षण कार्य वर्चुअल जूम एप के माध्यम से किया गया।
कायाकल्प योजना में अस्पताल की स्वछता, रखरखाव, उपलब्धता व संक्रमण रहित होने पर जिला, मंडल व प्रदेश स्तर पर टीम के द्वारा इसका चयन किया जाता है।चयन होने पर 3 लाख की नकद धनराशि चयनित अस्पताल को दिए जाने का प्रावधान है। कायाकल्प योजना में चयनित होने के लिए 70% से ऊपर अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। जबकि इसमें चयनित होने के हर एसेसमेंट को पार करना अनिवार्य है। जब तक पहले एसेसमेंट में आप चयनित नही होंगे तब तक दूसरे एसेसमेंट के लिए आपका चयन नही होगा। इसमे चयन के लिए तीन चरण बनाये गए हैं। (1) चरण को इंटरनल असेसमेंट (2) चरण को पीर असेसमेंट (3) चरण को एक्सटर्नल असेसमेंट कहते हैं।

इस योजना में अस्पतालो की जांच के लिए 7 थीमेटिक एरिया बनाये गए है। जिनमे (1) अस्पताल की स्वछता (2) सेनिटेशन एवम हाइजीन (3) बेस्ट मैनेजमेंट (4) इंफेक्शन कंट्रोल (5) सपोर्ट सर्विसेज (6) हाइजीन प्रमोशन (7) बियोंड बाउंड्रीवाल शामिल हैं।

जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के चलते किया गया वर्चुअल असेसमेंट का यह तीसरा एक्सटर्नल असेसमेंट था जो कि अंतिम असेसमेंट भी था इसके पूर्व जून माह में पहला असेसमेंट इंटरनल एसेसमेंट किया गया था जबकि माह सितंबर में दूसरा असेसमेंट पीर असेसमेंट हो चुका है। अब यह अंतिम था जिसे रविवार के रोज संक्रमण के चलते वर्चुअल जूम एप के माध्यम से किया गया। जिसे एप के माध्यम से जिला समिति के क्वालिटी प्रबंधक डॉक्टर सुशील एवम मंडलीय क्वालिटी प्रबंधक डॉक्टर संतोष के साथ माइक्रो बायोलॉजिस्ट एवम प्रबंधक जिला अस्पताल डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा लीड करते हुए इसका निरीक्षण करा रहे थे। वही जूम एप के माध्यम से निरीक्षण कर रहे प्रदेश स्तरीय समिति के डॉक्टर आर के अग्रवाल, जिला प्रोग्राम मैनेजर डॉक्टर राजा राम, मंडलीय क्वालिटी मैनेजर डॉक्टर जसवंत कुमार माल बारीकी से इसका निरीक्षण कर रहे थे।

निरीक्षण के दौरान गेट काऊ कैचर, हर्बल गार्डन, इमरजेंसी ओपीडी एवम वार्ड, मेडिकल वार्ड, मेल सर्जीकल वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड, भोजन भंडार कक्ष, आर ओ प्लांट, लांड्री,बी एम डब्लू स्टोरेज, वार्डों में ऑक्सिजन सप्लाई,ओ टी जर्नल, बर्न वार्ड, आइसोलेसन वार्ड, बॉयोमेडिकल स्टोरेज का निरीक्षण किया गया। इस बारे स्टाफ के कर्मचारियों एवम प्रमुख अधीक्षक से वार्तालाप भी निरीक्षण अधिकारियों ने किया।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार रावत, चीफ फार्मासिस्ट, जियाउर्रहमान, एस पी सिंह, मनोज सैनी, मैट्रन दिनेश मिश्रा, मैनेजर अनिल वर्मा, इलेक्ट्रिशियन इस्लाम खान, प्राइम क्लीनिंग सुपरवाइजर राजेश सिंह, राकेश सिंह, पंकज तिवारी, अर्श काउंसलर दिलीप शुक्ला व अन्य चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: