उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि, महाविद्यालय में आयोजित किया गया हवन और पाठ

गोण्डा ! पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर स्थानीय श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में प्रातः हवन एवं सर्व धर्म पाठ के कार्यक्रम आयोजित हुए।समारोह के मुख्य जजमान कॉलेज की प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत रही।

इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि शास्त्री जी के त्याग, सादगी व कर्मठता से हमें शिक्षा लेनी चाहिए, उनके रास्ते पर चलकर ही भारत का नव निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान के साथ जय किसान का नारा तब दिया जब देश के सामने सुरक्षा के साथ खाद्यान्न संकट गंभीर समस्या के रूप में मुंह बाए खड़ा था उनका यह नारा खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मैं रामबाण साबित हुआ।

इसके बाद शास्त्री जी की भीतरी और बाहरी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया जिसमें समारोह अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिंह, डॉ शैलेन्द्र नाथ मिश्र, डॉ के एन पांडेय, डॉ अमन चन्द्रा, डॉ श्याम बहादुर सिंह, डॉ राजीव अग्रवाल,डॉ आर बी एस बघेल,डॉ बी के अग्रवाल, डॉ रेखा मिश्र, डॉ चमन कौर, डॉ आर एस सिंह, डॉ संजय पांडेय, डॉ ममता शुक्ल, डॉ बी सी एच एन के राव, डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ पुष्यमित्र मिश्र, संदीप श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, विमल आर्य, धर्मबीर आर्य आदि ने माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर वेद व रामचरितमानस का पाठ डॉ सारंगधर द्विवेदी, गुरु ग्रंथ साहिब डॉ त्रिलोचन सिंह, कुरान पाठ हाफिज आफताब व बाइबिल पाठ डॉ बी सी एच एन के राव ने किया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद यादव राजकुमार माथुर राम भवन सिंह सतीश दीक्षित पवन पांडे गुरु प्रसाद शरद कुमार पाठक माधव राज सिंह शास्त्री विनोद आर्य पंडित विमल कुमार डिप्टी ओझा दिलीप शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: