अपने खिलाडियों की चोटो और अनफिटनेस से जुझ रही टीम इन्डिया के सामने इस समय काफी मुश्किलें हैं जबकि आगामी 15 जनवरी से उसके आस्ट्ेलिया दौरे का आखिरी टेस्ट मैच होना है ऐसे में टीम की मुश्किलो केा देखते हुए अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने आस्ट्लिया जाकर टीम इन्डिया का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर की है।
बीसीसीआई को टैग किये गये अपने टवीट में वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि इतने सब खिलाडी चोटिल हैं, 11 न हो रहे हो तो मैं आस्ट्ेलिया जाने को तैयार हुं। क्वारटीन भी देख लेगें। बीसीसीआई बता दे। वीरेन्द्र सहवाग ने अपने इस टवीट में टीम इन्डिया के चोटिल खिलाडियो की फोटो भी पोस्ट की हैं। ज्ञात हो कि चार टेस्ट मैच की इस सीरीज में तीन मैच हो चुके है जिनमें भारत तथा आस्टे्लिया ने एक एक मैच जीती है तथा एक मैच ड्ा रहा है इसी सीरीज का चैथा और आखिरी मैच आगामी 15 जनवरी से आरम्भ हो रहा है।