उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

राष्ट्रीय मतदाता दिवस, एलबीएस के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने ग्रहण की शपथ

गोंडा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान संकाय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शिक्षकों, कर्मचारियों सहित छात्र – छात्राओं को लोकतंत्र में आस्था रखने, लोकतांत्रिक परंपरा के पालन करने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रतिबद्धता बनाए रखने तथा किसी भी संकीर्णता अथवा प्रलोभन में न आने के लिए शपथ दिलाई गई।

शोध केंद्र एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने विद्यार्थियों को अनिवार्य मतदान हेतु संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र देश के नागरिकों के पास सबसे बड़ी शक्ति मतदान की शक्ति होती है। एक जिम्मेदार नागरिक के नाते हमें अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए।

स्वीप समन्वयक डॉ. गोरेलाल प्रजापति ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अभी तक मतदाता नहीं हो सके हैं वे महाविद्यालय में स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को अनिवार्य मतदान हेतु जागरूक करने के लिए निरंतर जन अभियान चलाने की जरूरत पर बल दिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: