उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

ज्ञानस्थली रत्न से सम्मानित हुई शिखा तिवारी, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

गोण्डा ! बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय गोण्डा के प्रंागण में 2018-19 पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण स्थगित किया गया था। जिसमें महाविद्यालय की मेधावी छात्राओं को परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप तथा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के फलस्वरूप विशिष्ट, अतिविशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इ0 मो0 कासिम खान एवं गुन्जन शाह, पूजा छाबड़ा, तारिणी पाण्डेय, अंकिता श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में महाविद्यालय की किरन पाण्डेय व संगीत की छात्राओं ने गणेश वन्दना की स्तुति की।

इस अवसर पर तारिणी पाण्डेय व मो0 कासिम खान द्वारा पुरस्कृत छात्राओं की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंच संचालन कु0 मोनिका श्रीवास्तव ने किया तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शिवानी पाण्डेय एवं समता धनकानी द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम डा0 सीमा श्रीवास्तव के निर्देशन में सम्पन्न हुये। इस क्रम में छात्र परिषद की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया व शिवानी पाण्डेय द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।

आउटस्टैन्डिंग पुरस्कार वितरण तारिणी पाण्डेय द्वारा दिया गया। छात्राओं के नाम मोनिका श्रीवास्तव, दिव्या सोनी, जोया, शालू तिवारी, शुभांषी ओझा, सविता मिश्रा, सोनाली, शिवानी, जरीन फातिमा, प्रिया दूबे, स्वाती स्पेशल पुरस्कार अवन्तिका शुक्ला छात्र परिषद की दिव्या सोनी कैप्टन, शिवानी वाइस कैप्टन, अवन्तिका शुक्ला कल्चरहेड, श्रेया तिवारी स्पोटर्स हेड, छात्र परिषद लीडर सविता मिश्रा, शिखा मिश्रा, शुभांषी ओझा, बी0ए0 तृतीय वर्ष, अर्शिया निशा, सोनी, जोया बी0ए0 द्वितीय वर्ष, मानसी साहू, दीक्षा, साक्षी मिश्रा बी0ए0 प्रथम वर्ष, मंजू मौर्या बी0काम0 तृतीय, रूबी बी0काम0 द्वितीय वर्ष, शिखा बी0काम0 प्रथम वर्ष कमेटी सदस्य कहकशा अहमद, सिमरन, दिव्यांशी तिवारी बी0ए0 प्रथम वर्ष एम0ए0 टाॅपर्स पुरस्कार वितरण गुन्जन शाह द्वारा दिया गया छात्रायें नेहा गुप्ता गृह विज्ञान, रूही परवीन शिक्षाशास्त्र, शुभ्रा मिश्रा, मनोविज्ञान, रागिनी पाण्डेय समाजशास्त्र, ज्योति गुप्ता अंग्रेजी बी0 ए0 तृतीय वर्ष रूपम द्विवेदी बी0 काम0 तृतीय वर्ष आकृति श्रीवास्तव विशिष्ट पुरस्कार वितरण मो0 कासिम खान द्वारा वितरित किया गया। ज्ञानस्थली रत्न शिखा तिवारी, मिस ज्ञानस्थली साक्षी श्रीवास्तव, बेस्ट फे्रशर मानसी साहू, आदर्श छात्रा श्रृष्टि, ज्ञानस्थली (कर्मयोगी) रजनी, कल्चरर प्रिन्सिंस प्रिया मिश्रा, कामर्स द बेस्ट गरिमा श्रीवास्तव, एन0एस0एस0 द बेस्ट दिव्यांशी तिवारी, एम0ए0 द बेस्ट सुजाता नाग ये छात्रायें शिक्षा के साथ साथ अन्य क्रियाकलापों में भी अग्रणी रही।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव व व्यस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ज्ञानस्थली परिवार का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम की सफलता के लिये बधाई दी। इस अवसर पर डा0 नीलम छाबड़ा, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 मनीषा पाल, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 आशु पाण्डेय, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 स्मृति शिशिर, डा0 साधना गुप्ता, डा0 नीतू सक्सेना एवं स्टाफ अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम मनोज कुमार सोनी कर्मचारी दिनेश, दीनानाथ, सहित समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: