अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा मीडिया जगत

असभ्य एआरटीओ बबिता वर्मा पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही, पत्रकारों को मण्डलायुक्त ने दिया आश्वासन

मंडलायुक्त से मिला पत्रकारों का दल, एआरटीओ बविता बर्मा पर कार्रवाई करने की उठाई मांग

ए आर टी ओ गोण्डा प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ की गई बदसलूकी पर पत्रकारों में रोष

गोण्डा़ । पत्रकारों द्वारा 17 फरवरी को संभागीय परिवहन कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा में अनधिकृत रूप से हूटर व हाई बीम लाइट के साथ एआरटीओ लिखा नेम प्लेट की निजी गाड़ी का कवरेज करते समय एआरटीओ प्रशासन द्वारा कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए परिसर से बाहर निकल जाने वह मुकदमा पंजीकृत करवा देने की धमकी के विरोध में दर्जनों पत्रकार गण मंडल आयुक्त देवीपाटन मंडल एसवी रंगाराव से मिलकर उन्हें शिकायत ही पत्र देते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग की ।

 

क्या है पूरा मामला

17 फरवरी 2021 को संभागीय परिवहन कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा में कुछ पत्रकार गण परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिनों में पूर्णिमा चलने वाले विभागीय कार्यक्रमों की अपडेट लेने के लिए गए थे जहां उन्हें परिसर के अंदर कार्यालय गेट के बाहर एक निजी वाहन जिस पर हूटर व हाई बीम लाइट के साथ बड़े अक्षरों में नेम प्लेट लगा मिला। उपरोक्त लोगों द्वारा उसे अनाधिकृत समझ कर उसका कवरेज करने लगे किसी के द्वारा प्रशासनिक कार्यों में अपने चेंबर में बैठे एआरटीओ प्रशासन बविता वर्मा को गाड़ी का पत्रकारों द्वारा कवरेज करने की जानकारी दी । सुश्री वर्मा अपना चेंबर छोड़ बाहर निकल आए और गाड़ी का कवरेज कर रहे पत्रकारों पर आग बबूला होकर अपमानित करते हुए परिसर से बाहर निकल जाने के साथ मुकदमा पंजीकृत करवा देने की धमकी दे डाली। कवरेज कर रहे पत्रकारों द्वारा विजुअल करने के बाद अपने साथियों को इनके द्वारा कबीर करते समय किए गए अभद्रता की जानकारी दी जिससे मंडल मुख्यालय पर पत्रकारों में बविता वर्मा के के द्वारा पत्रकारों संघ किए गए अभद्रता के कारण रोष व्याप्त हो गया और दर्जनों पत्रकार गण मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल से व्यक्तिगत मिलकर शिकायती पत्र के माध्यम से उन्हें परिवहन विभाग के कैंपस के अंदर हूटर, हाई बीम लाइट व नेम प्लेट लगे निजी वाहन के कवरेज की फुटेज दिखाई जिसमें बविता वर्मा द्वारा तेज आवाज में पत्रकारों से परिसर से बाहर निकल जाने आदि की धमकी देती नजर आ रही थी। पत्रकारों द्वारा मंडल आयुक्त से मांग करते हुए कहा गया कि पत्रकारों के साथ सुश्री वक्ता वर्मा द्वारा की गई अभद्रता व धमकी पर मुकदमा पंजीकृत करवाने के साथ इसकी जांच सक्षम अधिकारी से कराई जाए और निजी गाड़ी पर हूटर व हाई बीम लाइट के साथ नेम प्लेट लगाकर चलने वाली एआरटीओ प्रशासन पर उच्च न्यायालय व शासन के दिशा निर्देशों का पालन न करने के कारण इन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाए ।

मंडलायुक्त ने पत्रकारों को कार्रवाई करने का दिया भरोसा

ए आर टी ओ प्रशासन बबिता वर्मा के हूटर व हाई बीम लाइट तथा नेम प्लेट लगी निजी गाड़ी की पत्रकारों द्वारा कवरेज करने के दौरान उनसे की गई अभद्रता पर सर से निकल जाने व मुकदमा पंजीकृत कराने की धमकी देने पर दर्जनों पत्रकार मंडलायुक्त देवी पाटन मंडल से व्यक्तिगत मिलकर उन पर कार्रवाई करने व मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की जिस पर मंडलायुक्त द्वारा उपस्थित सभी पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि मैंने सारा विजुअल देखा है इस मामले में कार्रवाई जरूर होगी आप लोग निश्चिंत रहें । इस मौके पर एच पी श्रीवास्तव, आर सी पांडे , राजेंद्र सिंह , शिवकुमार द्विवेदी , अतुल श्रीवास्तव , विजय कुमार सोनी , सुरेश कनौजिया, प्रदीप तिवारी , राजेंद्र कुमार , मनोज मौर्या , पुनीता मिश्रा, पंकज सिन्हा , रघुराज सोनकर, विजय कुमार , राहुल तिवारी, शक्तिमान , जगतपाल सिंह , खुशबू कनौजिया , अमित कुमार मिश्रा, आशीष कुमार श्रीवास्तव , राजेश गुप्ता , आवेश अंसारी , नरेंद्र लाल गुप्ता , बृजेंद्र कुमार मिश्रा, महेश गोस्वामी, प्रदीप तिवारी , राजकुमार मौर्या, अशोक पाठक आदि दर्जनों पत्रकार गण मौजूद रहे ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: