अज़ब ग़ज़ब अंतर्राष्ट्रीय अपराध राजनीति

गजब: इस 62 वर्षीय मौलाना ने किया 14 वर्ष की बालिका से विवाह, सरकार ने दिये जाचं के आदेश

Written by Vaarta Desk

बलूचिस्तान के चित्राल से सांसद है मौलाना सलाहुद्वीन अयूबी

बलूचिस्तान (पाकिस्तान)। सोते जागते इश्ंााअल्लाह, सुभानअल्लाह का रट लगाने वाले ओर बात बात पर कुरान की नजीरे पेश करने वाले एक मौलाना ने ऐसा कारनामा किया है जिससे न केवल मुस्लिम दुनिया बल्कि अन्य सभी धर्मो को मानने वालों का सिर शर्म से झुक गया है। इस्लामी देश और अपने आप को मुस्लिम देशों को खलीफा साबित करने की जददोजहद मे ंलगे पाकिस्तान के बलूचिस्तान से 62 साल के मौलाना सांसद सलाहुद्वीन द्वारा ये कारनामा किये जाने की खबर आ रही है, हालाकिं सरकार ने मामला प्रकाश मे आने के बाद जांच के आदेश जारी कर दिय है।

विश्व के लगभग सभी देशों में बाल विवाह पर प्रतिबंध लग चुका है, जहां नही लगा है वहां भी इसे कानूनी अपराध नही तो सामाजिक अपराध माना ही जाता है। लेकिन अपेन आपको इस्लामी देशों का रहनूमा और खलीफा साबित करने को बेताब पाकिस्तान में ऐसा नही माना जाता, वहा सामान्य व्यकित तो शायद वह भी कर जाता है जिसे सोचा भी नही जा सकता परन्तु ईस्लामी धर्मगूरू द्वारा एक 14 वर्ष की नाबालिग बालिका से विवाह कर लिया जाये, आश्चर्य की पराकाष्ठा है।

पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार में छपी खबर के मुताबिक बच्ची के नाबालिग होने का प्रमाण उसके स्कूल ने बच्ची के जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर दिया है जिसमें उसका जन्म वर्ष 2006 के 28 अक्टूबर दर्शाया गया है। मामला तब सुर्खियों मे आया जब एक गैर सरकारी संगठन के इस बात की शिकायत पुलिस मे ंदर्ज करायी।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के संसदीय क्षेत्र चित्राल से सांसद मौलाना सलाहुद्वीन अयूबी द्वारा इस शादी के बारे में जब बच्ची के पिता से जानकारी चाही गयी तो उसने हैरानी वाला बयान देते हुए कहा कि मेरी बच्ची की शादी हुयी ही नही है। जबकि पुलिस अधिकारियों के बयानो ंपर विश्वास किया जाये तो उनका कहना है कि बच्ची के पिता ने उनको आश्वस्त किया है कि वह अपनी बच्ची को उस मौलाना के पास कभी भी नही भेजेगा। पाकिस्तान में बालिग और नाबालिग कानून की बात करें तो वहा पर लडकियों की शादी 16 वर्ष से उपर ही कानूनी स्वीकार्य है। यदि कही भी इससे कम उम्र पर लडकियों की शादी की जाती है तो वह गैरकानूनी माना जायेगा और उसके लिए कानून द्वारा निर्धारित सजा भी दी जा सकती है।

फिलहाल पाकिस्तान के प्रमुख अखबार मे ंछपी खबर और पुलिस अधिकारियों के बयानो ंके आधार पर यह साबित होता है कि इस 62 वर्षीय सांसद मौलाना ने बच्ची से शादी की है परन्तु बचची का पिता इस शादी से इन्कार कर रहा है जो इस बात का प्रमाण दे रहा है कि या तो बच्ची के पिता ने मौलाना से एक बडी राशि ली है या फिर वह किसी तरह के दबाव मे ंयह बयान दे रहा है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: