अपराध हरियाणा

मां कर रही थी बेटे के लिए बहू की तलाश, बदमाशो ने बेटे को बेदर्दी से उतार दिया मौत के घाट

Written by Vaarta Desk

मारपीट मे ंमामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था युवक

यमुनानगर हरियाणा। मारपीट के एक मामले मे जेल से जमानत पर बाहर आये युवक को बदमाशो ंने दिन दहाडे बडी ही बेदर्दी से मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशो ंन युवक पर फायरिगं करने के साथ उस पर अपनी कार को चढा दिया, लोहे के सूजे से उस पर कई वार किये फिर उसकी दोनो पैर तोड डाले। इतने से भी बदमाशो ंका गुस्सा शांत नही हुआ तो उसे तलवार से काट डाला। अस्पताल में युवक की हुयी मौत पर पुलिस ने सभी आरापियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ममला जिले के पोटली गांव का है जहंा 24 वर्षीय अंकित श्योराण अपनी मां रीता के साथ रहता था। उसके पिता मांगेराम की मौत पांच वर्ष पूर्व हो चुकी थी, अकिंत गांव मे ंस्थित अपनी पंाचं एकड भूमि पर खेती कर अपनी और अपनी मां का ख्याल रखता था। बताया जाता है कि पिछले वर्ष सितम्बर माह मे ंकिसी बात पर अकिंत और रादोर के भारत भूषण मे ंकिसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी जिस पर अकिंत ने अपने साथियों के साथ मिलकर भारतभूषण को मारापीटा था जिसका मामला कोर्ट तक गया और उसमें अकिंत को जेल जाना पडा।

इसी मामले मे ंजमानत पर आये अकिंत को मंगलवार दोपहर खेत में जाते समय बाइक ओैर कार से आये लगभग एक दर्जन से भी अधिक बदमाशो ंने बुूरी तरह मारपीट कर इतना घायल कर दिया कि अकिंत की अस्पताल मे ंमौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बाइक और आल्टो कार से आये बदमाशो ने पहले तो अकिंत पर अपनी कार चढा दी, उस पर दो फायर भी किये फिर अकिंत के सर पर लोहे के सूजे से कई वार किये, लोहे के राड से उसके दोनो पैर तोड डाले इतने पर भी जब उनका गुस्सा शांत नही हुआ तो उसे तलवार से कई वार कर काट डाला। अपनी रक्त पिपासा को शांत कर हमलावर वहां से अपने अपने वाहन पर बैठ फरार हो गये।

आस पास ग्रमीणो ंने अकिंत को किसी तरह अस्पताल पहुचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी, पुलिस केा दी गयी शिकायत में उसके चचेरे भाई यशपाल ने बताया अकिंत की हत्या भारत भूषण और उसके साथ्यिोयं ने ही की हे उसने अपनी तहरीर में भारतभूषण पासी, नरेन्द्र सिमी, राजेश, प्रदीप, कमल पंिडत के साथ अज्ञात लोगो को इस हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए बताया है कि ये सभी लोग दो बाइक और एक आल्टो कार मे ंसवाल होकर आये थे, आते ही इन्होनें अकित के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बताया जाता है कि अकिंत के जेल से वापस आने के बाद उसकी मां अपने इकलौते बेटे की शादी करने के लिए बहू की तलाश कर रही थी। उसके परिवार मे ंअकिंत और उसकी मां के अतिरिक्त ओर कोई नही थंा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरापियों के घरो पर दबिश देनी भी शुरू कर दी हैं। उनके परिजनो ंपर भी इस बात का दबाव डाला जा रहा है कि वे उन्हें पुलिस के सामने आत्मसर्मपण करने को कहें। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरापी को पुलिस गिरफतार नही कर पायी थी।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: