कैरियर/जॉब

केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती, मात्र वाक इन इन्टरव्यू से नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

केन्द्रीय विद्यालय लखनउ तथा मुरादाबाद में विभिन्न विषयो ंके शिक्षक तथा गैर शैक्षिक पदो पंर भर्तिया निकाली गयी है।

इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार लखनउ में आगामी आठ, नौ और दस मार्च को भर्ती के लिए सीधे वाक इन इन्टरव्यू आयोजित किये जा रहे है। इसी तरह मुरादाबाद में नौ और दस मार्च को वाक इन इन्टरव्यू आयोजित किये जायेगें। इन पदो ंहेतु आवेदन तथा  साक्षात्कार मे ंशामिल होेने के लिए उम्मीदवारो को पहले पंजीयन कराना पडे्रगा।

केन्द्रीय विद्यालय लखनउ में रिक्त पदो की जानकारी के परिप्रेक्ष्य मे ंबताया गया है कि यहां शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए हिन्दी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान और अग्र्रेजी विषयों में टृेडं ग्रेजूएट टीचर, रसायन विज्ञान, हिन्दी, भुगोल, अंग्रेजी,समाजशास्त्र के लिए पोस्ट ग्रेजूएट टीचर, प्राइमरी टीचर, कम्प्यूटर इन्स्ट्क्टर, नृत्य शिक्षक, आर्ट एवं क्राफट शिक्षक, क्रिकेट, वालीबाल, टेनिस, खो खो, हैण्डबाल, कबडडी आदि के लिए खेल कूद अध्यापक, योग प्रशिक्षक, डाक्टर, नर्स काउंस्लर पदो के लिए सीधे वाक इन इन्टरव्यू आयेाजित किये जायेगेंे ये साक्षात्कार उक्त तिथियो ंमें प्रात दस बजे से आरम्भ हो जायेगे।

केन्द्रीय विद्यालय लखनउ मे ंइन पदो के लिए पूरी की जाने वाली विभिन्न औपचारिकताओ ंतथा आवेदन से सम्बधित सभी जानकारी के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट amclucknow.kvs.ac.in का अवलोकन अवश्य करें।

इसी तरह केन्द्रीय विद्यालय मुरादाबाद में इसी शैक्षणिक सत्र के लिए हिन्दी, अग्रेजी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, कम्प्यूटर विज्ञान के लिए पीजीटी, अग्रेजी हिन्दी, गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान और सस्कृत विषयो के लिए टीजीटी, पीआरटी, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक कक्षाओ के लिए कम्प्यूटर अनुदेशक, संगीत एंव नृत्य शिक्षक, कला शिक्षक, खो खो हैंण्डबाल, कबडडी, क्रिकेट, बालीबाल, टेनिस आदि के लिए प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक, डाक्टर, नर्स तथा काउन्सलर के पदेां परी भती उपर बताये तिथियों में सीधे वाक इन इन्टरव्यू आयोजित किये जायेगें। यंे साक्षात्कार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक किये जायेगे।

केन्द्रीय विद्यालय मुरादाबाद मे ंइन पदो के लिए पूरी की जाने वाली विभिन्न औपचारिकताओ ंतथा आवेदन से सम्बधित सभी जानकारी के लिए विभाग की अधिकृत वेबसाइट no1moradabad.kvs.ac.in का अवलोकन अवश्य करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: