गोण्डा ! शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय गोण्डा के प्रंागण में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व बजाज पलान्ट प्रमुख जी0 वी0 सिंह व उनके सहयोगी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर बालिकाओं को शिक्षा नही दे पायें गें तो समाज आगे नही बढ़ेगा। 39 प्रतिशत महिलायें इस देश के उच्च पद पर आसीन है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की तरफ से महिला सशक्तीकरण के काम किये जा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन साक्षी श्रीवास्तव व मोनिका श्रीवास्तव ने किया।
इस क्रम में कालेज प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने कालेज की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कालेज की छात्राओं और ज्ञानस्थली परिवार की प्रशंसा की व कालेज की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने कार्यक्रम को गति देते हुये कालेज में आये हुये अतिथियों का स्वागत किया।
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा विशिष्ट पुरस्कार ज्ञानस्थली रत्न- मोनिका श्रीवास्तव – बी0 ए0 तृतीय वर्ष मिस ज्ञानस्थली- प्राची शुक्ला – बी0 ए0 द्वितीय वर्ष बेस्ट फ्रेशर- अर्पिता तिवारी – बी0 ए0 प्रथम वर्ष आदर्श छात्रा- जोया – बी0 ए0 तृतीय वर्ष ज्ञानस्थली कर्मयोगी- सरोज- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष कल्चरल प्रिन्सेंस- दिपाली मिश्रा- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष कामर्स द बेस्ट-शिखा गुप्ता- बी0 ए0 तृतीय वर्ष एन0 एस0 एस0 द बेस्ट-जरीन फातिमा- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष गर्व ज्ञानस्थली-शालू- बी0 ए0 तृतीय वर्ष एम0 ए0 द बेस्ट-सोनाली तिवारी- एम0 ए0 द्वितीय वर्ष डा0 हरप्रीत कौर, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 नीतू सिंह के सहयोग से वितरित किया गया।
द्वितीय श्रंृखला में ज्ञानस्थली क्वायर ग्रुप-प्रज्ञा गिरी- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष सोनाली तिवारी- एम0 ए0 द्वितीय वर्ष दिपाली मिश्रा- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष निधि मिश्रा- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष श्रेया- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष नवर्षि- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष सौम्या- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष शिवानी- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष काजल- बी0 ए0 तृतीय वर्ष रिमझिम- बी0 ए0 तृतीय वर्ष का पुरस्कार वितरण डा0 शेर बहादुर सिंह द्वारा छात्राओं को दिया गया जिसकी कार्य प्रभारी डा0 नीलम छाबड़ा एवं डा0 स्मृति शिशिर रही।
तृतीय श्रृंखला में एन0एस0एस0 की छात्राओं को डा0 ़ित्रलोचन सिंह ने कोरोना वारियर्स- शबाना- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष मेहरून्निशा- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष श्रृद्धा- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष श्रेया पाण्डेय- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष रूचि- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष स्नेहलता- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष लताशा- बी0 ए0 तृतीय वर्ष प्रीती पाण्डेय- बी0 ए0 तृतीय वर्ष सविता मिश्रा-एम0 ए0 प्रथम वर्ष ( गृहविज्ञान) शिवानी गुप्ता-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष (समाजशास्त्र) पुरस्कार वितरण किया।
आउटस्टैन्डिंग पुरस्कार -शगुन श्रीवास्तव- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष सोनी मिश्रा- बी0 ए0 तृतीय वर्ष गौरी-बी0 ए0 तृतीय वर्ष सुभांषी ओझा- एम0 ए0 प्रथम वर्ष-रूबी पाण्डेय- एम0 ए0 द्वितीय वर्ष रिम्पी- बी0 ए0 तृतीय वर्ष निधि सिंह- बी0 ए0 तृतीय वर्ष योगिता शुक्ला- बी0 ए0 तृतीय वर्ष ऐश्वर्या श्रीवास्तव- एम0 ए0 द्वितीय वर्ष मुस्कान मिश्रा- बी0 ए0 तृतीय वर्ष भाग्य श्री पाण्डेय- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष समीक्षा सिंह- बी0 ए0 तृतीय वर्ष सरस्वती- एम0 ए0 द्वितीय वर्ष सपना- एम0 ए0 द्वितीय वर्ष शिवांगी-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष अर्चना- एम0 ए0 द्वितीय वर्ष रूपाली- मानसी साहू- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष साक्षी श्रीवास्तव- बी0 ए0 तृतीय वर्ष दिव्या सिंह- बी0 ए0 तृतीय वर्ष काजल गुप्ता- बी0 ए0 तृतीय वर्ष संगिता- बी0 ए0 द्वितीय वर्ष नेहा- बी0 ए0 तृतीय वर्ष मारिया खान-बी0 ए0 प्रथम वर्ष आंकाक्षा-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष सिल्की-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष नन्दनी-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष को दीपाली अग्रवाल, गुन्जन शाह, पूजा छाबड़ा, अनीता श्रीवास्तव, मंजू कान्त द्वारा दिया गया। कार्य प्रभारी डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मनीषा पाल रही।
विभिन्न कक्षाओं के टाॅपर्स -शिखा तिवारी- बी0 ए0 तृतीय वर्ष मंजू मौर्या- बी0 काम0 तृतीय वर्ष फातिमा इशरार एम0 ए0 द्वितीय वर्ष शिक्षाशास्त्र प्रिया दूबे-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष मनोविज्ञान साजिया परवीन-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष समाजशास्त्र दिव्या सोनी-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष अंग्रेजी सुमन मौर्या-एम0 ए0 द्वितीय वर्ष गृहविज्ञान को बजाज पलान्ट प्रमुख जी0 वी0 सिंह द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्य प्रभारी डा0 मौसमी सिंह और गीता श्रीवास्तव रही।
समस्त पुरस्कार वितरण में श्रीमती रंजना बन्धु व आशू त्रिपाठी की सक्रिय भूमिका रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डा0 मनीषा सक्सेना, किरन पाण्डेय, शैफाली पाण्डेय, समता धनकानी, अंकित, उपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। योगा नृत्य नारी के विविध रूप कार्यक्रम छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें यह दर्शाया गया कि अब जरूरत है कि नारी को सशक्त बनना चाहिये। ‘‘ नारी तुम कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है’’ । इस प्रस्तुति में ज्ञानस्थली परिसर को भावविभोर कर दिया। संगीत विभाग द्वारा पचरा, सोहर, विवाह, होली गीत, प्रस्तुत किया गया।
बजाज पलान्ट प्रमुख जी0 वी0 सिंह ने महाविद्यालय की प्रशंसा की महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव व व्यस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त ज्ञानस्थली परिवार का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम की सफलता के लिये बधाई दी। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर, डा0 मनीषा पाल, डा0 आशु त्रिपाठी, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 साधना गुप्ता, डा0 नीतू सक्सेना, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती अनु उपाध्याय, डा0 साधना गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता, डा0 विनोद यादव, अनम अजीज, डा0 डी0 कुमार, वन्दना पाठक, वर्तिका श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, सुमन सिंह, इला श्रीवास्तव एवं स्टाफ अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार सोनी कर्मचारी दिनेश, दीनानाथ, सहित समस्त ज्ञानस्थली परिवार उपस्थित रहा।
You must be logged in to post a comment.