उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

जिले ने ली राहत की सांस, जिलाधिकारी चिकित्सक विवाद को लगा विराम, इस्तीफा लिया गया वापस

कोविद 19 नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रभाव के कारण डॉक्टरो ने इस्तीफा लिया वापस।

संघ की आपात बैठक में गहन विचार एवं सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय।

गोण्डा। जनपद में सुर्खियों में छाया रहा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ डीएम गोण्डा का अभद्र व्यवहार प्रकरण का रविवार के रोज पटाक्षेप हो गया।
इसकी वजह को जहां एक तरफ कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रकोप को वजह बताया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इस बारे में जिलाधिकारी गोण्डा ने पूर्ण रूप से डॉक्टरों के पीएमएस संघ को यह अस्वाशन भी दिया है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति नही की जाएगी को भी एक वजह बताई जा रही है।

फिलहाल वजह चाहे जो भी हो जिले के टॉप मोस्ट विभागों के बीच बढ़ते जा रहे तनाव में आये इस विराम की चर्चा आम है। जिले के पीएमएस संघ के अध्यक्ष डॉक्टर टीपी जायसवाल ने एक 13 सूत्रीय मांग पत्र के साथ ही जिले के कार्यकरिणी की एक आपात बैठक बुलाई गई जिसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अजय प्रताप सिंह सीएमओ समस्त चिकित्साधिकारी भी शामिल हुए। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जिला धिकारी ने ससम्मान हमारी बात को मानते हुए भविष्य में अब इस तरह की बात की पुनरावृत्ति न किये जाने की बात कही है।

उन्होंने आगे कहा कि इस बात को भी हमे दृष्टिगति रखना है कि नए कोविद 19 के नए स्ट्रेन का प्रभाव भी लगातार बढ़ रहा है इसलिए हम सभी डॉक्टर्स का यह निर्णय है कि हम आज से अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं और सभी डॉक्टर पूर्व की भांति जिन पदों पर थे अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

पीएमएस संघ के द्वारा लिये गए इस निर्णय का जिलाधिकारी गोण्डा अपरर्निदेशक चिकित्सा स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मुख्य चिकितसाधिकारी गोण्डा ने स्वागत किया है।

और इस तरह लगातार 4 दिनों से चल रहे इस हाई प्रोफाइल तनाव पर अब पूर्ण रूप से विराम लग गया है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: