अंतर्राष्ट्रीय अपराध मीडिया जगत

अफगानिस्तान में हुयी भारतीय पत्रकार की हत्या, पुजित्जर पुरस्कार से सम्मानित थे दानिश सिद्वीकी

कंधार (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के कंधार से भारतीय प्रत्रकारिता जगत को शुूक्रवार केा एक बडी दुखद घटना का सामना करना पडा। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों के साथ रिपोर्टिग कर रहे भारतीय पत्रकार दानिश सिद्वीकी की हत्या कर दी गयीं।

मिल रही जानकारी के अनुसार दनिश की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक जिले मे उस समय की गयी जब वह अपना काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह तालिबान आतंकियों के निशाने पर उसी समय आ गये थे जब उन्होनें एक पुलिसकर्मी को बचाने के लिए अफगान बलों द्वारा चलाये गये एक मिशन के कवर किया था। उनकी इस रिपोर्ट में अफगान बलों पर तालिबानियों द्वारा राकेट से हमला किये जाने की फोटोज भी थी।
फोटो जर्ननिस्ट दानिश सिद्वीकी केा वर्ष 2018 मे उनकी एक रिर्पोिटंग के लिए पुलिस्जर पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। ज्ञात हो कि दानिष ने अपने कैरियर की शुरूआत एक टीवी जर्नलिस्ट के तौर पर की थी लेकिन बाद मे उन्होनें फोटो पत्रकार की भूमिका मे ही अपने को सहज पाया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: