उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

डॉ0 जितेन्द्र पाल प्राचार्य पद के लिये चयनित, शिक्षा को बेहतर करने का दिया वचन

गोंडा । उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज से प्राचार्य पद पर चयनित होने के उपरांत आज अपने अभिनंदन समारोह में डॉ जितेंद्र पाल ने उच्च शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने अनुभव के आधार पर उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।

डॉक्टर जितेंद्र पाल श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग मैं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। अर्थशास्त्र विषय के विभिन्न क्षेत्रों आपने कई शोध कार्य कराए हैं। कई शोध कार्य अभी चल रहे हैं। कुछ लोगों को आप के निर्देशन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त हो चुकी है। डॉ पाल की अध्येता वृत्ति एवं शोध भावना दोनों मंडल मुख्यालय पर चर्चा का विषय रही है। आपके समर्पित शिक्षक व्यक्तित्व एवं अध्यापन के प्रति जागरूकता से छात्रों में हमेशा उत्साह रहा है।

डॉ पाल राष्ट्रीय संगोष्ठियों के उत्प्रेरक व्यक्तित्व रहे हैं। आपके शोध पत्रों का राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल में नियमित प्रकाशन होता रहा है। मीडिया जगत में जब कभी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दे देश दुनिया को झकझोरते हैं तो डॉक्टर पाल के विचार विभिन्न संचार माध्यमों से प्रचारित प्रसारित किए जाते हैं।

डॉक्टर पाल के प्राचार्य पद पर चयन होने से शिक्षक साथियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । शुभकामनाएं और बधाई हो का सिलसिला चल पड़ा। इसी क्रम में मुख्य नियंता कार्यालय में आज डाॅ पाल अभिनंदन किया गया। मुख्यनियंता डॉ जितेंद्र सिंह ने अंगवस्त्रम प्रदान कर पाल जी का स्वागत किया । अन्य उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम में शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र मिश्र, मंत्री डॉ मंसाराम वर्मा ,डॉ रामसमुझ सिंह, डॉ पुष्यमित्र मिश्र, डॉ शिशिर त्रिपाठी ,डॉ मनीष शर्मा, डॉ चमन कौर ,डॉ ममता शुक्ला ,डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ अरुण कुमार सिंह डॉ बी पी सिंह शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: