अपराध महाराष्ट्र यात्रा

ये करोडपति शख्स करता है रेलवे स्टेशनो पर हाकरो से वसूली, जीआरपी ने लगाया मकोका, सम्पत्तियों को किया कुर्क

Written by Vaarta Desk

मुम्बई (महाराष्ट्)। महाराष्ट् के कई रेलवे स्टेशनों पर हाकरों से अवैध वसूली करने वाला कोई शख्स करोडों का मालिका हो सकता है आपने सोचा नही होगा, लेकिन यह सच है, इस आदमी के पास करोडों की सम्पत्ति निकली है जिसमें अकेले मुम्बई में ही एक दो नही बल्कि दस घर होने के साथ दो वीआईपी कारों के साथ उसके गृह नगर मे भी करोडों की सम्पत्ति होने का पता चला हैं। हालाकिं जीआरपी ने इस आदमी पर कार्यवाही करते हुए उस पर मकोका लगाने के साथ ही उसकी कई सम्पत्तियों को कुर्क भी कर लिया है।

मूल निवास उत्तरप्रदेश का बताने वाले संतोष कुमार ंिसहं उफ बबलू ठाकुुर तथा उसकी पत्नी पर जीआरपी ने कडी कार्यवाही करते हुए उस पर मकोका लगाने के साथ ही उसकी मुम्बई की कई सम्पत्तिों को कुर्क कर लिया हैं। जीआरपी मुम्बई की माने तो आरोपी संतोष कुमार सिंह के पास मुम्बई मंें दस घर, दो महगी कारें, एक मोटरसाइकिल के अलावा उसके गृह जनपर उत्तरप्रदेश में दो बडे भूखंड, पाचं एकड कृषि भूमि, डेढ किलोग्राम सोना, 10 लाख की बीमा पालिसी तथा उसके 30 बैकं खातों में करोडो की जमा राशि हैंैै।

जीआरपी दादर के वरिष्ठ निरीक्षक ज्ञानेश्वर कातकर की माने तो ठाकुर सहित उसकी पत्नी रीता सिंह के विरूद्व कइ्र्र मामले दर्ज हैं जिनमे से कई अभी भी अदालतों मे लम्बित चल रहे है। कातकर का कहना है कि संतोष कुमार सिंह रेलवे स्टेशनों पर हाकरो से अवैध वसूली करता है तथा यदि कोई पैसा देने से इन्कार करता है तो वह उन्हें मारने के साथ ही उन पर हमले भी करवाता है। उन्होनें यह भी बताया कि संतोष दादर, छत्रपति शिवाजी ट्र्मिनस, भायखला, तथा कुर्ला स्टोशनो के साथ पडोसी जनपदों के स्टेशन पर भी हाकरो ंसे वसूली का रैकेट चलाता है।

कातकर के मुताबिक संतोष के साथ उसकी पत्नी और छह अन्य उसके सहयोगियों के विरूद्व महाराष्ट् का सख्ता कानून मकोका लगा दिया गया है। साथ ही उसकी सम्पत्ति भी कुर्क की गयी है। ठाकुर और उसके सहयोगियों से सम्बधिंत सभी मामलों की अभी और भी जांच की जा रही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: