उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

डिग्री शिक्षकों को प्रोफेसर पदनाम की मिली सौगात

पीएच.डी. डिग्री धारक शिक्षकों को दी जाएगी पांच अतिरिक्त वेतन वृद्धि

गोण्डा ! उत्तर प्रदेश के अशासकीय अनुदानित महाविद्यालयों की अरसे से लम्बित माँग , को आज सरकार ने अमली जामा पहनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने गोरखपुर मे प्रोफेसर पदनाम देने व पीएच.डी.उपाधि प्राप्त प्राध्यापकों को पाँच वेतनवृद्धि अतिरिक्त देने की घोषणा की है।

सनद रहे कि लंबे समय से यह मांग चल रही थी कि विश्वविद्यालयों की भांति महाविद्यालयों में प्रोफेसर पद नाम दिया जाए व पीएच.डी उपाधिधारी शिक्षकों को फीडर कैडर का लाभ नहीं मिल रहा था, जिसके अंतर्गत केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों की भांति अतिरिक्त पाँच इंक्रीमेंट प्रदान किए जाने की मांग थी। गोरखपुर की एक सभा में इन दोनों मांगों को पूरा किए जाने की घोषणा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में की। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के ढेर सारे शिक्षक साथियों में हर्ष की लहर है।
विदित हो कि इन मांगों के साथ ही अन्य लंबित सत्ताईस माँगों को लागू करने हेतु पिछले दिनों 5 अक्टूबर को फुपुक्टा के आह्वान पर सभी विश्वविद्यालय -महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने अपने-अपने विश्वविद्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करके अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया था। धरने में उपस्थित सभी जुझारू शिक्षक साथियों ने सरकार को इस हेतु आगाह भी किया था और चेतावनी भी दी थी। इस आशय का ज्ञापन विश्वविद्यालय को सौंपा गया था जिसे कुलपति ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया था।

लंबे समय से लंबित इन माँगों को पूरा न होने की दशा मे आगामी अट्ठाईस अक्टूबर को विधानसभा घेराव की तैयारी चल रही है। इन ख़बरों के दरम्यान डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. वी.पी.सिंह ने उच्च शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा की गई घोषणा को स्वागत योग्य कहा। उन्होंने कहा कि इसका यथाशीघ्र क्रियान्वयन हो, किन्तु शेष माँगों के संदर्भ मे वार्ता और सतत संघर्ष का क्रम चलता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक संघ अपनी सभी मांगों के प्रति पूर्णतः गंभीर है।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसे शिक्षक संघ द्वारा किए गए संघर्ष का परिणाम कहा और शिक्षक संघ की मांगों में दो महत्त्वपूर्ण मांगों को मान लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इसके साथ ही शेष मांगों को भी यथाशीघ्र पूरा किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सभी मांगें जायज हैं और हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी सभी मांगों को यथाशीघ्र पूरा करेगी। अन्यथा शिक्षक संघ के सामने संघर्ष का विकल्प खुला हुआ है, हम अपने प्राप्य को प्राप्त कर लेने तक चुप नहीं बैठेंगे।

एल. बी. एस. डिग्री कॉलेज गोंडा की शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र, मंत्री डॉ. मंशाराम वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. पुष्यमित्र मिश्र सहित सभी शिक्षकों ने सरकार के प्रति आभार जताते हुए अपने शिक्षक साथियों को बधाई दिया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: