अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

जेलर ने जेल को बनाया भ्रष्टाचार और शोषण का अड्डा, जिलाधिकारी ने दिए एडीएम को जांच के आदेश

जिला कारागार मे जेलर और डिप्टी जेलर की सांठ गांठ व मिलीभगत से हो रही है व्यापक अनियमितताएं, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार व वसूली- शासन स्तर तक हुई शिकायत

गोंडा ! जिला कारागार मे व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार, कैदियों से अवैध वसूली इत्यादि का आरोप लगाते हुए गोंडा जनपद के अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने शासन और प्रशासन को शिकायती पत्र लिखा था जिसमे उन्होने आरोप लगाया है कि वर्तमान मे गोंडा जनपद के जिला कारागार मे जेल अधीक्षक का पद रिक्त है जिससे जेल अधीक्षक का प्रभार भी जेलर को मिला हुआ है,

जेलर और डिप्टी जेलर खुद को आबाद समझकर दोनो ने आपस मे साठ गांठ व मिलीभगत करके जेल के अंदर बंद कैदियों का शोषण, उत्पीड़न, हप्ता वसूली, खाना की गुणवत्ता मे गिरावट लाकर, जेल के अंदर अनियमित तरीके से सामान पहुँचाने के लिए अवैध वसूली करके व्यापक अनियमितता व भ्रष्टाचार मे लिप्त है, तथा अवैध वसूली व अनियमितता की जवाबदेही से बचने के लिए जेलर अपना स्वयं का और जेल अधीक्षक वाला सी यू जी नंबर भी बंद रखते है और अक्सर आवास पर आराम फरमाते रहते है, अनियमितता और भ्रष्टाचार और वसूली का कार्य डिप्टी जेलर को सौप रखा है,

श्री दीक्षित के द्वारा लगाए गए आरोप का संज्ञान जिलाधिकारी गोंडा ने लिया है और अपर जिलाधिकारी गोंडा को स्वयं जांच कराने का आदेश दिया है ।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: