अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

खाधान्न माफिया पर डीएम की बड़ी कार्यवाही, ट्रांसपोर्टर, मिलर और गोदाम प्रभारी पर दर्ज हुई प्राथमिकी

डीएम के आदेश पर छापेमारी कर गलत जगह उतर रहा खाद्यान्न पकड़ा

गोण्डा ! सरकारी खाद्यान्न को नियत स्थान पर उतारने के बजाय अन्यत्र उतारे जाने की सूचना पर डीएम के आदेश पर ट्रान्सपोर्टर, सम्बन्धित प्रभारी तथा राइस मिलर नारायण इन्डस्ट्रीज के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

शनिवार देर रात डीएम को सूचना मिली कि गोण्डा एफसीआई गोदाम से बेलसर गोदाम के लिए खाद्यान्न लेकर निकली ट्रक गोदाम पर न जाकर एक निजी राइस मिल पर खड़ी है और सरकारी गल्ला वहीं उतारा जा रहा है। सूचना पर डीएम ने तत्काल एसडीएम तरबगंज, डीएसओ तथा प्रभारी डिप्टी आरएमओ को कार्यवाही के आदेश दिए।
सूचना पर तरबगंज के एसडीएम कुलदीप सिंह, डीएसओ तथा प्रभारी डिप्टी आरएमओ, प्रभारी निरीक्षक तरबगंज व चैकी इंचार्ज रगड़गंज जयहरि मिश्र ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बेलसर बाजार कस्बे में परसपुर रोड पर स्थित नारायण इंडस्ट्रीज पर ट्रक से उतर रहे सरकारी खाद्यान्न को बरामद किया।
एसडीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि एफसीआई गोदाम से ट्रक द्वारा खाद्यान्न की उठान की गई थी, जिसे गन्तव्य पर न ले जाकर गलत स्थान पर उतारा जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर टीम के साथ पहुंचकर कुल 956 बोरी खाद्यान्न बरामद किया गया। 556 बोरी खाद्यान्न एक राईस मिल पर उतारा जा चुका था तथा शेष उतारा जा रहा था। प्रकरण में डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: