मध्य प्रदेश शिक्षा

अंतर्राष्ट्रीय जीवाश्म दिवस, राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 21 व 22 अक्टूबर को

Written by Vaarta Desk

विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कर और शामिल होकर लाभ उठाएं-डाॅ पी के जैन

छतरपुर (मध्यप्रदेश)। अंतर्राष्ट्रीय जीवाश्म दिवस सेलेब्रेशन-2021 के उपलक्ष्य में ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट‌ और शासकीय आदर्श महाविद्यालय शाहपुरा डिंडोरी के संयुक्त तत्वावधान में 21 व 22 अक्टूबर,2021 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। जिसमें रिसोर्स पर्सन के रुप में आर के चतुर्वेदी, भूतपूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण; प्रोफेसर पी के कठल, डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड जियोलॉजी, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर; प्रोफेसर एस आर जाखर, प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष, भूगर्भशास्त्र विभाग,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, राजस्थान; डॉ मोहन आत्माराम सोनार, भूगर्भशास्त्र विभाग, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, औरंगाबाद, महाराष्ट्र “फाॅसिल्स,फाॅसिलाइजेशन, इट्स एप्लिकेशन एण्ड इंडियन फाॅसिल रिकॉर्ड्स थ्रोआउट द जियोलॉजिकल टाईम स्केल” विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगें।

इस कार्यक्रम के लिए मुख्य संरक्षक प्रोफेसर टी आर थापक, वाइस चांसलर महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर, डॉ लीला भलावी अतिरिक्त संचालक, जबलपुर संभाग, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश; संरक्षक डॉ जे पी मिश्रा, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर; डॉ गोविंद सिरसटे, प्राचार्य शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट; सी एस परस्ते, शासकीय आदर्श महाविद्यालय डिंडोरी; समन्वयक डॉ पी के जैन, प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ स्टडीज इन जियोलॉजी, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर, मध्यप्रदेश; ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ ओम प्रकाश साहू, विभागाध्यक्ष, भूगर्भशास्त्र विभाग, शासकीय आदर्श महाविद्यालय शाहपुरा डिंडोरी; संयोजक अरविंद पटले, विभागाध्यक्ष,भूगर्भशास्त्र विभाग, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट रहेंगें।

ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के तौर पर डॉ उषा सिंह, रसायनशास्त्र विभाग, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट; श्रीमती स्वीटी यादव, इतिहास विभाग, शासकीय आदर्श महाविद्यालय शाहपुरा डिंडोरी; डॉ रश्मि बुनकर, राजनीतिक विज्ञान विभाग, शासकीय आदर्श महाविद्यालय शाहपुरा डिंडोरी; खिलाशवर ठाकरे, रसायन शास्त्र विभाग, शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट; श्रीमती सरिता कुशवाहा, रसायनशास्त्र विभाग, शासकीय आदर्श महाविद्यालय शाहपुरा डिंडोरी, कुमारी रूपाली गुप्ता, भौतिक शास्त्र विभाग, शासकीय आदर्श महाविद्यालय शाहपुरा डिंडोरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ ओम प्रकाश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऑनलाइन सेमीनार मूलरूप से जीवाश्म विज्ञान पर आधारित रहेगा। जिसमें भूविज्ञान के विद्यार्थियों के साथ ही वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान के विद्यार्थी भी संयुक्त रूप से शामिल होकर बहुमूल्य जानकारी हासिल कर सकते हैं।वहीं कार्यक्रम समन्वयक डॉ पी के जैन ने विद्यार्थियों और संबंधित विषय में रुचि रखने वाले सभी लोगों से इस कार्यक्रम में निर्धारित रजिस्ट्रेशन लिंक https://forms.gle/yKjDMPAFNFT1ueoe6 के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करने और कार्यक्रम में शामिल होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: