उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

ज्ञानस्थली में अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार की एक नई शुरूआत

गोण्डा ! शनिवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के सभागार में ऑनलाइन अर्न्तराष्ट्रीय कम्प्यूटर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में एफ0डी0यू0 यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी, अमेरिका की सीनियर प्रोफेसर डा0 नीलु सिन्हा ने आनलाइन बी0ए0 एवं बी0काम0 प्रथम वर्ष की छात्राओं को कम्प्यूटर क्या है, कम्प्यूटर की उपयोगिता, कम्प्यूटर की विशेषतायें तथा कम्प्यूटर ऐप बनाने के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया।

छात्राओं ने अनेक प्रश्न पूछे और अपनी समस्याओं का समाधान किया। एम0 आई0 टी0 यूनिवर्सिटी के यू0एस0ए0 एैप डेवलेपमेन्ट से एैप बनाने के तरीके को डा0 सिन्हा ने छात्राओं को बताया। डा0 नीलु सिन्हा ने बताया कि जल्दी ही ज्ञानस्थली की छात्राओं के लिये अमेरिका की विभिन्न यूनिवर्सिटी में चल रहे सर्टिफिकेट कोर्स को कराया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, तबरेज आलम आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: