उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन ने बच्चो के साथ मनाया बाल दिवस

मथुरा ! पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस और बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन किए गए। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन संस्था की ओर से जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्र पन्ना पोखर पट महोली रोड पर झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को बिस्कुट, नमकीन, चिप्स, चॉकलेट, टॉफी, फल एवं पाठ्य सामग्री वितरित की गई। वहीं स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल चेतना शक्ति सम्मेलन संस्थान ने झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। संस्था के संस्थापक रविन्द्र बंसल ने बताया कि चाचा नेहरु जी के जन्म दिन पर बाल दिवस मनाया जाता है चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत लगाव था। इस दौरान बच्चों को उपहार व खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं हुईं। संस्था की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप्ति अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था जरूरतमंद बच्चों को किसी प्रकार की कमी महसूस न हो इसके लिए लगातार उनकी संस्था काम कर रही है। बच्चों को बाल दिवस के महत्व के विषय में बताया गया । उन्होंने बच्चों को खेल के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास के बारे मे बताया।

कार्यक्रम में अवनी बंसल, रोहित अग्रवाल, किशन अग्रवाल, शालू अग्रवाल, पुष्पा बंसल, पूजा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल अंकुर गोयल, जुगल कुशोर कागजी, आशीष अग्रवाल, धीरज गोयल, राजकुमार अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, शांति बंसल, रेशू अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सूरज गोयल, राजकुमार अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, जाग्रति अग्रवाल, राखी अग्रवाल, गोपेश खंडेलवाल, साक्षी गुप्ता, कल्पना अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: