उत्तर प्रदेश गोंडा धर्म

गुरु नानक जयंती के अवसर पर सिंधी समाज ने किया प्रसाद वितरण

गोण्डा ! सिक्ख समाज के प्रथम गुरु नानक देव जी के आगमन दिवस पर सिंधी समाज ने प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर सिंधी समाज के मुखिया राजकुमार ठक्कूर ने बताया कि पूरे सिंधी समाज की गुरु नानक देव जी में विशेष आस्था है। सिंधी समाज के घरों में सुखमणि साहब का पाठ होता है। आज के इस शुभ अवसर पर पूरे सिंधी समाज में खुशी की लहर है। पूरा सिंधी समाज मिलकर आज स्टेशन रोड पर प्रसाद वितरण कर रहा है।

प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय रायतानी, गोपी अमलानी, रवि अमलानी, दीपक वरयानी, ओमप्रकाश लधानी, विकास नेभानी, आकाश सीए, अनिल कालानी, लकी, बलदेव चेनानी, वियोम वरयानी, गुरमुख रायतानी, अंकित कालानी, सिद्धार्थ कालानी, अनमोल कालानी, अक्षय रायतानी, अमन जसवानी, दिनेश चंद्र, बलराम रायतानी एवं अनिल ठक्कूर आदि लोग शामिल हुए।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: