उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

संसद कैसरगंज इस तिथि को करेंगे चित्रगुप्त द्वार का शिलान्यास

Written by Vaarta Desk

चित्रगुप्त द्वार के उद्घाटन की तिथि तय,कायस्थों ने कसी कमर

(अतुल श्रीवास्तव)

ग़ोण्डा ! अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव के आवास पर कायस्थ समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों व गणमान्य व्यक्तियों की एक बैठक की गई।

बैठक में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कायस्थ समाज के लोगों ने हर्ष जताया।

ज्ञात हो कि शासन द्वारा चित्रगुप्त द्वार निर्माण हेतु सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में शासन से अनुमति मांगी गई थी, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा सदर विधायक गोंडा के प्रस्ताव को अनुमोदित करते हुए चित्रगुप्त द्वार के निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी। श्री श्रीवास्तव ने यह भी बताया दिनांक 24- 12- 2021 को दोपहर 12:00 बजे गोल्डन फेरी रिसॉर्ट के पास सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह द्वारा भूमि पूजन व शिलान्यास चित्रगुप्त द्वार का किया जाएगा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह सम्मिलित होंगे ।

बैठक में अनिल श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव उर्फ गप्पू, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, आइबी श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने व कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

इस अवसर पर सुधीर श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रमोद नंदन, विकास श्रीवास्तव, विजित श्रीवास्तव, अरविंद सहाय, प्रवेश कुमार, संत प्रसाद सहित कायस्थ समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: