उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

महाविद्यालय के शिक्षकों का बिरोध प्रदर्शन जारी, 24 को होगा बड़ा प्रदर्शन

गोंडा ! अपनी विविध लंबित मांगों के समर्थन में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा शिक्षक संघ के सदस्यों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के नीतियों और शिक्षकों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैये का विरोध करते हुए अपराह्न 2:00 बजे से 3:00 बजे के मध्य महाविद्यालय परिसर में स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। ध्यातव्य है कि शिक्षक संगठनों ने बहुत लंबे समय से अपनी मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष रखा है, किन्तु प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद अभी तक शिक्षकों की किसी भी मांग का पूर्ण और विसंगतिरहित निष्पादन नहीं किया गया है। इससे व्यथित होकर प्रदेश के समस्त शिक्षक आंदोलित हैं।

प्रदेश भर के समस्त महाविद्यालयों में यह धरना-प्रदर्शन काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए 23 दिसंबर 2021 पतक जारी रहेगा। 24 दिसंबर को प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन होगा। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन की बहाली, प्रोफेसर पदनाम दिए जाने के शासनादेश की विसंगति को दूर करना, पीएच-डी इंक्रीमेंट, एकल स्थानांतरण को शुरू करना, सेवानिवृत्त की आयु 65 वर्ष करना, सरकारी सेवकों की भांति चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करना आदि प्रमुख है।

धरना-प्रदर्शन में डॉ0 मुकुल सिन्हा, डॉ 0 विनोद प्रताप सिंह, डॉ0 शरद चन्द्र मिश्र, डॉ0 अवधेश कुमार वर्मा, डॉ0 ओमप्रकाश यादव, डॉ0 शिशिर कुमार त्रिपाठी, डॉ0 लोहंस कुमार कल्याणी, डॉ0 मनीष शर्मा, डॉ0 जितेंद्र बहादुर पाल, डॉ0 शैलेश कुमार आदि प्राध्यापकों ने सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर इस अवसर पर डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ के महामंत्री डॉ0 जितेन्द्र सिंह, डॉ0 राजीव कुमार अग्रवाल, डॉ0 दीनानाथ तिवारी, डॉ0 शिव शरण शुक्ल, डॉ0 ऋषिकेश सिंह, शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ0 शैलेंद्र नाथ मिश्र, डॉ0 अरुण कुमार सिंह, डा0 दलीप सिंह, डॉ0 राज बहादुर चौधरी, डॉ0 अवधेश कुमार वर्मा, डॉ0 जयशंकर तिवारी, डॉ0 चमन कौर, डॉ0 रंजन शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहते हुए सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीतियों के प्रति रोष प्रकट किया।

धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक-संघ के मंत्री डॉ0 मंशाराम वर्मा ने बताया कि धरना-प्रदर्शन और विरोध का कार्यक्रम महाविद्यालय में 23 दिसंबर 2021 तक चलता रहेगा। 24 दिसंबर को सभी शिक्षक साथी विश्वविद्यालय मुख्यालय पर धरना देंगे। उन्होंने समस्त महाविद्यालय शिक्षक परिवार को धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: