उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

सशक्त जनतंत्र के लिये एक एक वोट का है महत्व :- डॉ जितेन्द्र सिंह

गोण्डा ! सशक्त जनतंत्र के लिए एक एक मतदान का महत्व होता है प्रजातांत्रिक देश के विकास में मतदाता और उसके मतदान की अहम भूमिका होती है उक्त बातें मतदाता जागरूकता दिवस पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रांगण में महाविद्यालय परिवार , छात्र छात्राओं , एन.सी.सी.कैडेट को निर्भीक होकर मतदान करने एवम् भारत की अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्प दिलाते हुए महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य/मुख्य नियंता/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कही।

शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र नाथ मिश्र ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा युवा शक्ति के तीन काम शिक्षा ,सेवा और मतदान वहीं डॉक्टर वी. पी. सिंह ने कहा राष्ट्र का जो करे उत्थान सभी करें जाकर मतदान।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने सभी को मतदान करने के लिए उत्तप्रेरित करते हुए कहा मतदान समाज और देश के विकास के लिए मील का पत्थर होता है इसलिए सारा काम छोड़ कर हमें स्वयं मतदान करते हुए अन्य को भी मतदान करने के लिए उत्प्रेरित करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रेखा शर्मा ने सौ प्रतिशत मतदान कराने के में छात्र छात्राओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

उक्त कार्यक्रम में डॉ .आर .एस. सिंह, डॉ श्रवण श्रीवास्तव, डॉ शरद चंद्र मिश्रा, डॉ चमन कौर, डॉ अरुण प्रताप सिंह, डॉ संजय वर्मा, डॉ दलीप सिंह, डॉ मनोज मिश्रा, डॉ अमित पटेल, कार्यालय अधीक्षक सतीश दीक्षित, शरद पाठक, रामकुमार, सहित सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: