उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

धूमधाम से मनाया गया श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में गणतंत्र दिवस

गोण्डा ! गणतंत्र दिवस के अवसर पर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर .के .पांडे ने ध्वजारोहण करते हुए देश की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए शासन द्वारा निर्धारित संकल्प दिलाते हुए अपने संदेश में कहा हमारा भारत देश अनेकता में एकता का प्रतीक है हम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं इसकी सुरक्षा के लिए हम सभी को तत्पर रहना चाहिए, हम सभी शिक्षकों का यह भी दायित्व है कि हम अपने युवा पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति संवेदनशील बनाएं और राष्ट्रीयता का संदेश दे जिससे हमारी युवा पीढ़ी सकारात्मक चिंतन के साथ राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए !

इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह ने उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़ते हुए राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं उच्च शिक्षा के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। एन. सी .सी. कैडेट्स ने झंडे को सलामी दी वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं प्रिया सिंह, साक्षी यादव ,सुभाषिनी चौधरी, वर्षा दत्त, शिवानी सिंह ने सुंदर रंगोली बनाकर राष्ट्र के प्रति अपने अगाध प्रेम को प्रदर्शित किया साथ ही छात्रा सौम्या मिश्रा ने राष्ट्र के निर्माण में नई पीढ़ीकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए इसी के साथ साथ महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शिव शरण शुक्ला ने अपने विचार प्रकट कर राष्ट्र के प्रति सम्मान और राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार रहने के लिए युवाओं का आवाहन किया !

असिस्टेंट प्रोफेसर नीतू सक्सेना ने अपनी मोहक आवाज में राष्ट्र गीत प्रस्तुत कर देश प्रेम से लोगों को ओतप्रोत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अयोध्या प्रसाद गुप्ता रहे जो आजाद हिंद फौज के सशक्त सिपाही रहे थे आज 95 वर्ष की उम्र में भी उनका रोम-रोम देश भक्ति से भरा हुआ है उन्हें कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे ने अंग वस्त्र देकर भेंट कर सम्मानित किया अपने उद्बोधन में गुप्ता जी ने आजाद हिंद फौज की विभिन्न घटनाओं को बताया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने किया ।कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: