उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया गोदभराई कार्यक्रम, सीडीपीओ रहे उपस्थित

गोण्डा ! विभाग द्वारा प्राप्त गतिविधि कैलेण्डर के अनुसार आज जनपद में आंगनवाड़ी केंद्रों पर गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

इसी क्रम में सीडीपीओ अभिषेक दुबे की उपस्थिति में मुजेहना एवं शहर परियोजना में गोदभराई कराई गई ।
मुजेहना ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र धानेपुर में गर्भवती महिलाओं तरन्नुम, नगमा, सुमैय्या और सुनीता की गोदभराई की गई इस कार्यक्रम के दौरान आचार्य सत्यप्रकाश एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि संतोष राय तथा बाल विकास कार्यालय से मुख्यसेविका अंकिता, गरिमा और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गायत्री एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री पूनम, बिन्दू, मीता और भावना उपस्थित रहीं।अभिषेक दुबे व अन्य के द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी प्रदान की गई ।

इसी क्रम में शहर परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र पटेल नगर पश्चिमी पर भी सीडीपीओ अभिषेक दुबे स्वयं उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम का शुभारंभ लाल फीता काटकर क्षेत्रीय सभासद श्रीमती जायसवाल द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में यूनिसेफ से संतोष रॉय एवं कार्यालय की मुख्यसेविक ममता भी मौजूद रहीं ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान से सभासद एवं मुख्यसेविका द्वारा गर्भवती महिलाओं उमा और अनीता का टीकाकरण किया गया । आंगनवाड़ी कार्यकार्तियों लकी एवं अलका ने चुनरी डाली तत्पश्चात सीडीपीओ एवं सभासद द्वारा पोषण डलिया प्रदान की गई ।

सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति गर्भवती महिलाओं को जागरूक करना एवं सरकार द्वारा प्प्रदत्त योजनाओं की जानकारी देना साथ ही पोषण हेतु प्राप्त वस्तुओं को उन्हें प्रदान करना।

इस क्रम सीडीपीओ ने स्वयं गर्भवती महिलाओं से बात की प्रतिमाह कितना वजन बढ़ना है इस बारे में उन्हें जानकारी दी साथ ही साथ एनीमिया, इससे होने वाले नुकसान और इसे दूर करने के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा की । घर के आस-पास बाड़ी से ही किस तरह वह खुद को और होने वाली संतान को स्वस्थ रख सकती हैं इस पर भी चर्चा की गई ।

आई हुई गर्भवती महिला का वजन भी किया गया जिसमें सुनीता का वजन मात्र 45 किलो रहा ।इस पर सीडीपीओ ने नाराजगी व्यक्त की और पास की कार्यकर्त्री को कहा गया कि आप किसी भी तरह इन्हें स्वस्थ करें और जुलाई में इनका वजन कम से कम 3 किलो बढ़ा होना चाहिए। इस दौरान यूनिसेफ से आए संतोष राय ने गर्भावस्था के 9 महीनों के रहन-सहन खान-पान पर विशेष चर्चा की, उन्हें खून की जांच और टीकाकरण का महत्व बताया और सभी महिलाओं को जागरूक किया साथ ही उनसे यह भी कहा कि आप इसी तरह अपने परिवार आस-पड़ोस में भी लोगों को जागरूक करें और भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाएं

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: