अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

नशे में धुत पिकअप ड्राइवर ने छ: लोगों को रौंदा, तीन की मौत, मौत के आकड़ो से पुलिस अनजान

ड्राइवर सहित तीन गंभीर घायल,एक बच्चे की हालत नाजुक

गोण्डा । कटरा बाजार थाना अंतर्गत शाहजोत चाई पुरवा गाँव के पास आर्य नगर से कटरा बाजार की ओर आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने छ: लोगों को रौंद डाला जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि ड्राइवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कटरा बाजार लाया गया जहां डॉक्टरों उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना देर शाम करीब 6 बजे की है जब नशे में धुत्त पिकअप संख्या HR-46E 5227 के ड्राइवर ने शाहजोत चाई पुरवा के पास अपना नियंत्रण खो दिया।अनियंत्रित पिकअप ने सड़क पर साइकिल से अपने बेटे को लेकर आधार कार्ड बनवाने जा रहे शहजाद हुसैन पुत्र गुलाम रसूल को रौंद डाला। शहजाद की मौके पर ही मौत हो गयी, वही उसका पांच वर्षीय पुत्र शालू घायल हो गया।

अनियंत्रित पिकअप इसके बाद एक पेड़ से जा टकराई फिर सड़क को पार करते हुए किनारे बने एक मकान में जा घुसी और पलट गई।जिसकी चपेट में आकर घर के दरवाजे पर बैठी तीन बच्चियां मधु पुत्री रामशंकर(14), खुशबू पुत्री राजकुमार(12),  शांति पुत्री रामू(10), गोविंदा पुत्र प्रह्लाद (27), छोटकाई पुरवा जगत पुर व पिकअप ड्राइवर भारत (50) वर्ष पुत्र प्रकाश चंद्र जिला व थाना रोहतक उसके नीचे दब कर घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कटरा बाजार लाया गया जहां हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने घयलो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

देर शाम जिला अस्पताल पहुंचे घायलों में गोविदा पुत्र प्रहलाद व खुशबू पुत्री राज कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल ड्राइवर भारत ,मधु, शांति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वही घायल शालू का इलाज शहर में एक निजी नर्सिंग होम में जारी है।जिसकी हालात गया गंभीर बनी हुई है।

इस घटना के संबंध में कटरा बाजार थाना अध्यक्ष चितवत कुमार ने बताया उनकी जानकारी के अनुशार अभी सिर्फ दो मौते ही हुई है जबकि मौते तीन हैं।
हालांकि खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से तीन मौतों की पुष्टि नही हो सकी है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: