तरबगंज (गोण्डा ) ! गाय चराने निकला किशोर नदी में नहाने लगा, दुर्घटना वश नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई, दूसरे दिन जब लोगो ने नदी में किशोर का उतराता शव देखा तब घटना का पता चला !
दिल को दहलाने वाली ये घटना तहसील तरबगंज के ग्राम ग्राम चमसुहा निवासी 9 वर्षीय किशोर अंकुश मिश्र पुत्र विजय नाथ मिश्रा के साथ घटी, चौकी प्रभारी भानपुर सोमप्रताप सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अंकुश कल 7 जून को समय लगभग 11:00 अपनी गाय चराने गया था जो जरा ही 12 फाटक नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गया! उन्होंने बताया कि उसके परिवार के लोगों को या नहीं पता था कि हमारा लड़का नदी में नहाने गया है
बुधवार को जब अंकुश मिश्रा पुत्र विजय नाथ मिश्रा का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया तब जाकर लोगों को पता चला कि अंकुश की मौत पानी मे डूबने से हो गई है ! श्री सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है
You must be logged in to post a comment.