(सुधीर भारद्वाज)
कोरोना काल मे इसी युवक ने सड़क पर लिखा था “आई लव यू कोरोना”
देवबंद (सहारनपुर) ! देश मे सुर्खियां बने नूपूर शर्मा प्रकरण को हवा देकर देवबंद की फिजा खराब करने की कोशिश !
बीती रात एक मुख्य चौक पर नूपूर शर्मा के बहिष्कार के फोटो सडक पर चिपका कर उन्हे पैरो तले रौदा गया
जी हाँ नगर के एक मुख्य चौक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने नूपर शर्मा के फोटो पर लाल क्रास का निशान लगाकर सडक पर चिपका कर उन्हे पैरो तले रौदा ..
जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी …तो तुरन्त ही पुलिस हरकत मे आ गई…..और तुरन्त ही सडक पर चिपकाये गये फोटो को हटवा दिया …..गौरतलब है ये वही युवक है जिन्होने कोरोना काल मे सडक पर आई लव कोरोना लिखा था ….जिनके खिलाफ तब भी कोई ठोस कारवाई नही हुई थी …..
उन्ही असामाजिक तत्वों ने बीती रात फिर एक बार नगर की फिजा मे जहर घोलने की कोशिश की …. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन असामाजिक तत्वों पर शासन प्रशासन कोई कारवाई करता है या शासन प्रशासन किसी बडी घटना का इंतजार कर रहा है ,..????????