राष्ट्रीय व्यवसाय

रिजर्व बैंक ने बढ़ाया रेपो रेट, आम जनता को दिया बड़ा झटका

रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट को बढ़ाकर लोन लेने वाले बैंक ग्राहकों को एक और झटका दिया है।

रिजर्व बैंक ने एक फिर से आज रेपो रेट में 50 बेसिक पॉइंट की वृद्धि की है। इस वृद्धि के बाद रेपो रेट 5.40 हो जाएगा। महंगाई को नियंत्रित करने के लिये इससे पहले 4 मई को ही रेपो रेट में 40 बेसिक पॉइंट और 8 जून में 50 बेसिक पॉइंट की वृद्धि की थी !

इसके कारण बैंकों से जहां लोन लेने वालों को ज्यादा ब्याज देना पड़ेगा वहीं इस वृद्धि से फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दर में बढ़ोतरी होगी, जिसका लाभ फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने वाले ग्राहकों को मिलेगा।

इस वृद्धि से मेंहगाई को काबू करने की कोशिश का क्या असर होगा ये तो समय ही बतायेगा लेकिन बैंकों से लोन लेने वाले ग्राहकों की लोन की किश्त पर इसका असर पड़ेगा और उनकी मासिक क़िस्त बढ़ जाएगी।

अशवनी राणा
फाउंडर
वॉयस ऑफ बैंकिंग

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: