उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, निरीक्षण के दौरान डीएम ने दी चेतावनी

डॉक्टरों की उपस्थित को लेकर दिखे नाराज

ओ पी डी बाधित न हो, 2 बजे के बाद करें ऑपरेशन

गोंडा। शुक्रवार के रोज दोपहर करीब 01:30 बजे जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी ने एक साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दोनो अधिकारी बिना किसी पूर्व सूचना के जिला अस्पताल पहुंचे थे।उनके निरीक्षण की सूचना मिलते ही अस्पताल के कर्मचारियों एवम अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। जब तक प्रमुख अधीक्षक एवम अन्य अधिकारी उनके पास पहुंचते तब तक जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ चिकित्सालय के क्षेत्रीय निदान केंद्र स्थित सी टी स्कैन,अल्ट्रा साउंड, एक्सरे,पैथोलॉजी पहुंच गए, जहां भीड़ देख कर वे एक्सरे टेक्नीशियन अशोक।सिंह से इसका कारण पूछने लगे,जवाब में उन्हे पता चला की इंचार्ज डॉक्टर पवन कुमार छुट्टी पर गए है जिसके कारण तीनों काउंटर पर उन्हें कार्य करना पड़ रहा है।

जिलाधिकारी ने अस्पताल में ई एन टी,चिल्ड्रन,सर्जन, इमरजेंसी ओपीडी का निरीक्षण किया,जहां उन्होंने ईएनटी सर्जन डॉक्टर पी एन राय से मरीजों को देखने की जानकारी करते हुए हिदायत दी की डॉक्टर्स ओपीडी के बाद ही 2 बजे ऑपरेशन करेंगे जिससे कि ओपीडी बाधित न हो।

जिला अधिकारी ने डॉक्टर आफताब से बच्चो के रोग एवम उनको देखे जाने की संख्या के बारे में पूंछा।इमरजेंसी में चिकित्सक डॉक्टर एम के गुप्ता से हिदायत देते हुए कहा कि इमरजेंसी से कई शिकायते मरीजों को भर्ती किए जाने एवम इलाज किए जाने की लगातार प्राप्त हो रही है।यह अच्छा नही है ।इस संबंध में उप मुख्यमंत्री के द्वारा भी उन्हे शिकायत प्राप्त हुई है यदि आप लोग।मरीजों को यह कह कर वापस करते रहेंगे कि सीएचसी, पीएचसी पर पहले जाओ तो इलाज कैसे होगा। हद तो यह है कि मेडिकल लीगों रिपोर्ट के नाम पर 500 सौ रुपए तक लिए जा रहे है।इस संबंध में उन्होंने महिला प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला को इस पर रोक थाम करने को कहा।

जिला अधिकारी का यह निरीक्षण जिला अस्पताल की सेवाओं में कमी एवम उसमे सुधार के साथ ही अन्य आवश्यकताओं की संभावनाओं को लेकर था।

अनुपस्थित डॉक्टर पवन कुमार के बारे में उन्होंने प्रमुख अधीक्षक से जवाब भी तलब किया जिस पर जवाब देते हुए उन्हें बताया कि डॉक्टर पवन घर गए हुए हैं वे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर
गए है।

अस्पताल में लगे टायल व लाइट व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधीक्षक से कहा कि रोशनी कम है इसका कोई इंतजाम करें,साथ ही फर्श पर लगे टायल के बारे में पूंछा की कब से लगे हैं,इन्हे बदला जाए।

अस्पताल से बाहर निकलने पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पर्चा काउंटर,अस्पताल ओपीडी उपलब्ध डॉक्टर्स ,इमरजेंसी सेवाओं ,सुविधाओं को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है,अस्पताल के इंफ्रा स्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए यह निरीक्षण किया गया है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा,डिप्टी सीएमओ डॉक्टर टी पी जैसवाल,प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदुबाला,हॉस्पिटल मैनेजर,डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा ,वरिष्ठ।सलाहकार,डॉक्टर कुलदीप पांडे, मैंटर्न दिनेश मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: