मुजेहना (गोण्डा)। ब्लॉक प्रमुख की उपस्थिति में आज सरयू सभागार ब्लॉक मुजेहना में सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के साथ बैठक की. सभी 7 सेक्टर में सेक्टर लीडर का चुनाव किया गया और सभी को विशेष जिम्मेदारी भी दी गयी लिए
विश्वंभरपुर सेक्टर के 23 गाँव की सभी किशोरियों को चरणबद्ध तरीके से जून 2023 तक एनिमिया मुक्त कराने हेतु चुना गया जिसके लिए बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं यूनिसेफ मिलकर कार्य करेंगे इसका विस्तृत प्लान शीघ्र ही साझा किया जाएगा लिए
उज्जैनी सेक्टर को वृहद चौपाल आयोजित करवाकर गाँव में पोषण जागरुकता लाने की जिम्मेदारी दी गयी, इसके साथ ही पोषण ट्रैकर, आधार फीडिंग, केंद्र संचालन , पोषण वाटिका को लेकर भी निर्देश दिए गए l सीडीपीओ ने कायाकल्प के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत संवारने ,विद्युतीकरण करने हेतु सभी को समय समय पर सूचना देने व हो रहे कार्यों की निगरानी करने को भी कहा l
यूनिसेफ के प्रतिनिधि वीरेंद्र ने टीकाकरण हेतु सभी को निर्देशित किया l बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख ने सभी के कार्यों की सराहना की और बताया सम्मान और सफलता की एक ही कुंजी है.. परिश्रम् l आप सभी मातृ शक्तियाँ खूब मन से विभागीय कार्य करिये आपके साथ, आपकी हर समस्या में मैं खड़ा हूँ.
अंत में विभाग की ओर से अभिषेक दुबे ने प्रमुख का आभार व्यक्त किया l
You must be logged in to post a comment.