उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

बाल विकास विभाग ने लगाया कैम्प, छोटे बच्चों को बनाया आधार कार्डधारी

गोण्डा। आज नगर क्षेत्र के पंत नगर आंगनबाड़ी केंद्र पर लाभार्थी समूह 0-6 वर्ष के बच्चे जिनका आधार कार्ड नहीं था उनका आधार कार्ड बाल विकास विभाग द्वारा बनाया गया। सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने बताया कि हमें शत प्रतिशत बच्चों का आधार बनाकर उन्हें पोषण ट्रैकर ऐप पर सत्यापित करना है ताकि विभागीय योजना का लाभ उन्हें दिया जा सके।

इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी केंद्र पंत नगर 09 पर मुख्यसेविका ममता एवं ब्लॉक कोओर्डिनेटर रियाज़ द्वारा कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाया गया जिसके लिए आस पास के बच्चों को आंगनबाड़ी द्वारा बुलाया गया था।

बच्चों के आधार कार्ड के लिए माता या पिता का आधार कार्ड होना और उनका साथ में आना अनिवार्य है।
सीडीपीओ ने बताया कि आज कुल 15 बच्चों का आधार कार्ड बना। इसी तरह शहर में अलग अलग आंगनबाड़ी केंद्रों पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा कार्यालय में बड़ी मशीन भी है जिसमें संशोधन आदि कार्य भी हो रहे हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: