गोण्डा। सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के तत्वाधान में बालक भगवान इण्टर कालेज में सात द्विवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें दिन समापन दिवस के उपलक्ष्य में विशेष अतिथि खैरी ग्राम प्रधान पूनम पाठक के प्रतिनिधि अमित पाठक के द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
दीप प्रज्जवलन के पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वन्दना के पश्चात छात्राओं द्वारा नाटक बेटियां क्यों पराई है, बेटियों पर कविता, कोख में न मारो मुझे प्रिया श्रीवास्तव एवं सोनम श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा देश भक्तिगीत मेरी मिटटी में मिल जांवा, देश रंगीला जान्हवी एवं रिष्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इसके उपरान्त प्रदेश सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत (मुम्बई ) पिग्गा द पोरी राजस्थान घुमर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन होली गीत होली खेलकर छात्राओं द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित पाठक द्वारा सुपर लीडर पल्लवी शर्मा लीडर हिमांशी शुक्ला, वंशिका, सोनम, तनु को प्राइज देकर पुरस्कृति किया गया एवं कार्यक्रम के अतिथि प्रवीन कुमार एवं करूणेश पटेल और दीपा तिवारी द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार निधि, सेजल, दीक्षा, आशा, अर्चना, योगिता, प्रतिक्षा, प्रिया, कोमल, अंजली, कोमल सिंह सुभी प्रतिभा, संजना शिवानी आंचल अंजली दीपिका रिया रजनी सपना संगीता मनु प्रीती वैष्णवी मोनी और मुस्कान सभी को पुरस्कार वितरण किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव डा0 आनन्दिता रजत एवं कार्यक्रमाधिकारी डा0 मौसमी सिंह व डा0 नीतू सिंह विजय श्रीवास्तव कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव के संरक्षण में आधारित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय से आये हुये प्रवक्ता श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, किरन वर्तिका वन्दना रोली इला सन्ध्या, क्षमा, अर्जुन चैबे, चन्द्रपाल वर्मा, डा0 हीरालाल, अतुल तिवारी, अरविन्द पाठक, सुबेदार वर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रमाधिकारी डा0 मौसमी सिंह ने आये हुये अतिथियों का आभार प्रकट किया। एन0एस0एस0 द बेस्ट हिमांशी शुक्ला को दिया गया।
You must be logged in to post a comment.