अपराध उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र यात्रा

अपहरणकर्ताओं को जी आर पी ने दबोचा, महाराष्ट्र से किया था बच्चे को अगवा

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल यात्रियों की सुरक्षा हेतु सदैव सतर्क है। इसी क्रम आज महाराष्ट्र पुलिस से एक अपहृत बच्चे के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के आधार पर गाड़ी सं. 20103   मुंबई -गोरखपुर सुपरफास्ट के समय  05ः42 बजे रेलवे स्टेशन ऐशबाग के प्लेटफार्म सं. 01 पर आगमन पर चौकी प्रभारी/ऐशबाग ए.बी. जड़ेजा साथ स्टाफ एवं चौकी प्रभारी/राजकीय रेलवे पुलिस, ऐशबाग सुभाष चन्द्र यादव मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्परता दिखायी गयी और उक्त गाड़ी के सभी कोचों को चेक किया।

गाड़ी के पिछले दिव्यांग कोच में एक व्यक्ति एवं एक महिला व एक बच्ची को उक्त बच्चे के साथ संदिग्ध हालत में पाया गया। व्हाटसएप पर प्राप्त बच्चे की फोटो एवं संदिग्ध व्यक्ति/महिला के फोटोग्राफ से पहचान करने पर एक जैसा पाकर उनसे पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बच्चे को अपहरण कर लाना स्वीकार किया गया।

सिविल पुलिस थाना-बाजार खाला, लखनऊ की टीम आने पर उन्हें बरामद बच्चा एवं अभियुक्त व अभियुक्ता को अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया। उक्त के सम्बन्ध में पुलिस थाना- शिवाजीनगर, गोवंडी मुम्बई में पंजीकृत मुअसं. 240/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादसं. पंजीकृत है, उक्त बरामदगी की सूचना महाराष्ट्र पुलिस सम्बन्धित को दिया जिस पर उप निरीक्षक. दत्तात्रे मालवेकर एवं अपहृत/बरामद बच्चे के पिता के साथ फ्लाईट से लखनऊ रेलवे सुरक्षा बल चौकी/ऐशबाग पंहुचने उन्हें स्थानीय पुलिस थाना- बाजार खाला, लखनऊ के पास ले जाया गया जहां पर बच्चे को उसके पिता एवं अपहरणकर्ता को सम्बन्धित पुलिस/महाराष्ट्र को सुपुर्द किया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: