उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

तीन दिनों से विद्युत् आपूर्ति बाधित, भीषण गर्मी में तड़प रहे ग्रामीण

इटियाथोक के ग्रामसभा बकठोरवा का हाल

विभागीय लापरवाही के कारण आए दिन होता है शॉर्ट सर्किट

गोंडा।इटियाथोक के ग्रामसभा बकठोरवा में तीन दिनों से बिजली की आपूर्ति बाधित है। शिकायत करने के उपरांत भी विभाग उदासीन बना हुआ है।बिजली विभाग की इस लापरवाही के चलते इस भीषण गर्मी में लोग बिलबिला रहे है।

बीते शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे से बिजली की आपूर्ति केबल जल जाने के कारण बाधित हो गई थी। वोल्टेज लो की शिकायत के चलते अक्सर लोगों के घरों के बिजली उपकरण भी फूंक रहे है। लाइन हानि के चलते आए दिन ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होता ही रहता है। जिससे आए दिन केबल जलने की समस्या खड़ी हो जाती है। बिजली विभाग शिकायत के पश्चात भी अपने कर्मचारियों को मेंटीनेंस के लिए जरूरी उपकरण के बिना ही फील्ड में भेज देता है। जिससे कर्मचारी गुणवत्तापरक सेवाए नही दे पा रहे है।

बीती रात्रि विभाग की लापरवाही के कारण ही ट्रांसफार्मर में जुड़े केबलों में आग लग गई जिससे संपूर्ण केबल जल कर खाक हो गया । रात्रि करीब ग्यारह बजे ट्रांसफार्मर से उठ रही लपटों को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने बड़ी हिम्मत करके बालू का छिड़काव कर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन इसी बीच कई घरों में बिजली उपकरण भी जलने की खबर प्राप्त हुई है।इसके कारण गांव को जाने वाली केबल लाइन पूरी तरह जल गई ।

तीन दिनों से बाधित आपूर्ति के लिए जेई से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन कर्मचारियों ने केबल को बदला नहीं साथ ही ट्रांसफार्मर प्वाइंट से ज्वाइंट के लिए किसी भी तरह के उपकरण जैसे फासनर क्लैम्प,नट बोल्ट का प्रयोग नही किया गया। हाथों से ही केबल को प्वाइंट पर जोड़ कर आपूर्ति बहाल कर दी जिससे रात्रि में ही ट्रांसफार्मर लोड पड़ने पर धधक उठा और अन्य दूसरी केबल भी जल कर खाक हो गई।
इस संबंध में दुबारा जब जेई से बात की गई तो फोन नही उठा।
गांव वाले इस भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने के चलते बिलख रहे है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: