उत्तर प्रदेश धर्म

तो जामा मस्जिद पर भी चलेगा बुलडोजर ? न्यायालय में दाखिल हुई याचिका

भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को लेकर देवकीनंदन महाराज ने दाखिल की याचिका

आगरा। भाईचारे से अपनी माँग पूरी न होते देख प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन महाराज ने आज अपना अगला कदम उठाते हुए न्यायालय की शरण लेते हुए याचिका दाखिल कर दी और इस तरह से सनातन के प्रमुख धर्मस्थलों में से एक और का निर्णय देश के न्यायालय को देना होगा।

ज्ञात हो की भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं के आगरा की जामा मस्जिद की सीड़ियों के नीचे दबे होने की बात को लेकर प्रकरण को भाईचारे के माध्यम से सुलझाने की इच्छा से देवकीनंदन महाराज ने मुस्लिम पक्ष के सामने बात रखी थी की उन्हें वे प्रतिमाएँ ससम्मान वापस कर दी जाएं जिससे आपसी भाईचारा बना रहे लेकिन मुस्लिम पक्ष ने उनकी बात को हलके में लिया और भाईचारे को ठोकर मार दी। इसी मांग को लेकर आज देवकीनंदन महाराज ने न्यायालय की शरण लेते हुए याचिका दाखिल कर दी है, अब देखना ये है की क्या जामा मस्जिद पर भी बुलडोजर चलता है और चलता है तो कब?

देवकीनंदन महाराज ने बताया की अगर अन्य इतिहासकारों की लिखी बातों को छोड़ भी दे तो औरंगजेब के साथियों ने भी इस घटना को लिखा है की भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमाओं को औरंगजेब के आदेश पर ज़ामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबाया गया। देवकीनंदन महाराज ने कहा की औरंगजेब का ये कृत्य हमारे आराध्य का अपमान तो है ही साथ ही साथ करोड़ों सनातनियों की आस्था पर भी चोट है।

उन्होंने कहा की हमने इस प्रकरण को सुलझाने के लिय सुझाव दिया था की हमें वो प्रतिमाएँ वापस कर दी जाये जिससे हमारा आपसी भाईचारा बना रहे लेकिन हमारी भावनाओं के साथ भाईचारे का नारा बुलंद करने वालों ने ही भाईचारे को भी कोई सम्मान नहीं दिया और हमारी मांग को ठुकरा दिया जिससे विवश होकर अब हमें न्यायालय की शरण में जाना पड़ा है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: