उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

राजन श्रीवास्तव का फौजदारी बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर हुआ मनोनयन, रवि पाण्डेय के निधन से रिक्त चल रहा था पद

Written by Vaarta Desk

गोण्डा। स्व. रवि प्रकाश पांडे जी के आदर्शों पर चलते हुए अधिवक्ता व समाज हित के कार्यों के प्रति समर्पित रहना ही हमारा मूल उद्देश्य है .. ये बात फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्व. रवि प्रकाश पांडे के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त हुए पद पर मनोनीत हुए फौजदारी बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने कही।

आज फौजदारी बार एसोसिएशन के महामंत्री अजेय विक्रम सिंह के आवास पर प्रबंध कारिणी समिति की आकस्मिक बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया जिसमें संगठन के अध्यक्ष जुझारू व कर्मठ क्रांतिकारी साथी स्व. रवि प्रकाश पांडे के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता राजन श्रीवास्तव को पूर्ण कालिक अध्यक्ष के चुनने तक कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया .

बैठक में फौजदारी बार एसोसिएशन द्वारा अपने पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश पांडे की याद में जनपद न्यायालय में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप व पैथालोजी जांच कैंप की सराहना किया गया..साथ ही संगठन के विस्तार व आगामी कार्य योजना की चर्चा की गई . सभी पदाधिकारियों , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महाराज कुमार श्रीवास्तव , पूर्व अध्यक्ष माधव राज मिश्रा , संगमलाल सिंह, के के मिश्रा,मनोज श्रीवास्तव, शशी श्रीवास्तव , रीतेश यादव, गौरी शंकर चतुर्वेदी, अजय तिवारी , विवेक सिंह, मो. जकी, अभिषेक श्रीवास्तव, अन्नू खान आदि सैकड़ों अधिवक्तागणों ने कार्यकारी अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव को शुभकामना दिया । बैठक का संचालन महामंत्री अजेय विक्रम सिंह ने किया..

बैठक में इजहार अहमद , अतुल सिंह, आनंदराज सिंह, शैलेंद्र कुमार मिश्रा , धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव,अजीम अफसर जाफरी, विमल वर्मा, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार मिश्रा , देवेंद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, अंजनी कुमार मिश्रा उपस्थित रहे ।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: