गोण्डा। कायस्थ अनादिकाल से राष्ट्र निर्माण एवं समाज को सुदृढ़ करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाता रहा है। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानन्द, महादेवी वर्मा, उपन्यास सम्राट प्रेमचंद जैसी तमाम विभूतियाँ हुई हैं। जिनकी देश भक्ति, धर्म और साहित्य के साथ आखिरी पायदान के व्यक्ति को समाज के समान विचारधारा में लाने का महान योगदान रहा है। कायस्थ विद्या उपासक, परोपकारी, समाजिक समरसता का पैरोकार के साथ सर्वगुण सम्पन्न वर्ग हैं। जो समाज का सदैव हितकारी है। उक्त बातें चित्रांश कल्याण समिति के वार्षिकोत्सव टाउनहाल में आयीं मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ रश्मि वर्मा ने विशिष्ट अतिथिगण प्रोफेसर सत्यव्रत लाल श्रीवास्तव गोरखपुर, वरिष्ठ कार्डियक सर्जन लखनऊ डॉ॰पंकज श्रीवास्तव, डॉ॰ शरद श्रीवास्तव नारायण हास्पिटल एण्ड कैंसर रिसर्च सेन्टर,डॉ॰ पियूष रंजन दंत रोग विशेषज्ञ के साथ संयुक्त रुप से कही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन, श्री चित्रगुप्त भगवान की आरती एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान समिति के पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, प्रतीकचिन्ह के साथ किया गया। वाषिकोत्सव सामारोह में समाज के नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। प्रतिभागी सभी बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप उपहार, समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, महामंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्षगण विनोद कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष गण ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, आनंद कुमार श्रीवास्तव ने प्रदान किया।
स्वागत एवं अध्यक्षीय भाषण में समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव ने समाज के लिए अब तक किए गये कार्य को बताते हुए भविष्य में भी सभी वर्ग के उत्थान के लिए समिति की वचन बद्धता को दोहरायी। कार्यक्रम में सम्मानित किए गये बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के उपविजेता एवं प्रत्याशी अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी, रेलवे परामर्श बोर्ड के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव, सी डब्ल्यू सी के सदस्य एवं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राम कृपाल शुक्ल सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेकमणि श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष महाराज कुमार श्रीवास्तव ने समिति का आभार व्यक्त किया। महामंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अतुल कुमार श्रीवास्तव ने किया।उक्त अवसर पर स्मारिका प्रबोध का विमोचन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।
वार्षिकोत्सव एवं सम्मान सामारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वरुचि भोज में डीजीसी सुशील कुमार श्रीवास्तव, अरुणकुमार, प्रदीप कुमार, अरविन्द सिन्हा, सुदीप कुमार, विकास मनोहर, विजित प्रेम, राज कुमार, अरविन्द सहाय, अजय कुमार, आई बी श्रीवास्तव, सुशील पंकज, वसंत कुमार, पंकज सिन्हा, प्रमोद नंदन, श्रीमती सुषमा, बीना, शशिबाला, निरुपमा सहित सैकड़ों चित्रांश बधुओं के साथ समाज के सभी वर्ग के लोग उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.