राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

बड़ी खबर: पेट्रोल डीजल के दामों में आ सकती है बड़ी गिरावट, 10₹ प्रति लीटर की मिल सकती है राहत

मंत्रालय और पेट्रोलियम कंपनियों की बैठक में लिया जा सकता है बड़ा निर्णय

नई दिल्ली। वर्ष की समाप्ति या नववर्ष के शुभारम्भ पर देशवासियो को सरकार से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद निकल कर सामने आ रही है, पेट्रोलियम मंत्रालय और कंपनियों के बीच चली बैठक से निकल कर आ रही ख़बरों पर विश्वास किया जाये तो जल्द ही जनता को पेट्रोल डीजल पर छोटी मोटी नहीं बल्कि भारी भरकम छूट मिल सकती है।

शुक्रवार को चली पेट्रोलियम कंपनियों और मंत्रालय की बैठक के बाद आ रही खबरों में वही दिखाई पड़ रहा है की जल्द हो जनता को पेट्रोल डीजल पर भारी राहत मिलने जा रही है और यह राहत अविश्वसनीय रूप से लगभग 10₹ प्रति लीटर हो सकती है।

समाचार के वायरल होते ही इसपर प्रतिक्रियाये भी आनी शुरू हो गई हैं, राजनैतिक दल जहाँ इसे मोदी सरकार की चुनावी चाल बता रहे है तो वहीं आम जनता सरकार के इसे महत्वपूर्ण और बड़ी राहत मान रही है।

अब ये चुनावी चाल हो या फिर राहत फिलहाल ये जरूर है की पेट्रोल डीजल में ये बड़ी राहत मोदी सरकार की 2024 की लड़ाई को बहुत ही आसान बनाने जा रही है वही विपक्षी दलों के लिए बड़ा झटका भी साबित होने जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: