उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

छुट्टा पशु के हमले में महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Written by Vaarta Desk

अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी गांव में छुट्टा पशु के हमले में करीब 65 साल की वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

वृद्ध महिला अनारा देवी पत्नी स्वर्गीय परशुराम वर्मा बुधवार देर शाम नित्य क्रिया के लिए घर से निकली थी। इसी दौरान खूनी सांड़ ने अचानक हमला करके बुरी तरह पटक पटक कर मार डाला। महिला के घर वापस न आने पर रात में परिजनों और ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

पुत्र विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को सुबह खोजबीन के दौरान करीब 6 बजे शव बाग में झाड़ियो के पास बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, उपनिरीक्षक जय किशोर अवस्थी द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वृद्धा की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पति की मौत बीमारी के चलते करीब 2 वर्ष पहले हो चुकी है। परिवार में तीन पुत्र है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: