गोण्डा। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम प्रयागराज महाकुंभ हादसे में तमाम श्रद्धालुओं की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु बाबा दुख हरण नाथ मंदिर गोंडा पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया की लोकआस्था के पर्व मौनी अमावस्या पर संगम प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ से तमाम श्रद्धालुओं की मौत हो गई और सैकड़ो घायल हो गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर हम सभी अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ से मृतक आत्माओं की शांति की कामना करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु भगवान भोलेनाथ से कामना करते हैं, गंगाधर मृतक आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें तथा घायलों को उत्तम स्वास्थ्य दें।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.