बहराइच हाईवे से सुभागपुर बलरामपुर हाईवे को जोड़ता है पांच किमी मार्ग
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 10 वर्ष पूर्व हुआ था 1.2, जिला पंचायत सदर से 2.8, कटरा विधायक निधि से 1, किलोमीटर सड़क का हुआ था निर्माण
10,000 हजार से अधिक राहगीर, 2000, से अधिक वाहन गुजरते है, इसी जर्जर मार्ग से प्रतिदिन
गोंडा। कबीर दास का ये दोहा, चलती चक्की देख के दिया कबीरा रोए — दो पाटन के बीच में साबुत बचा न कोए ग्राम सभा सुभाग पुर से लेकर मेई पाठक ग्राम सभा के दरमियान पड़ने वाली करीब 17,000 हजार आबादी पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जहां सदर विधानसभा और कटरा विधान सभा के बीच फंसा बहराइच हाईवे मार्ग से सुभागपुर के बलरामपुर हाईवे मार्ग को जोड़ने वाला ग्रामीण सड़क मार्ग वर्षों से जर्जर और क्षतिग्रस्त है। मार्ग इस कदर जर्जर है की सड़क कही नजर ही नहीं आता। सड़क के नाम पर मात्र बोल्डर ही नजर आते हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क का हाल यह है कि यदि किसी गर्भवती महिला को “प्रसव पीड़ा” हो और वह एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी पंडरी कृपाल तक जाती है, तो रास्ते में पड़ने वाले गड्ढों से जच्चा और बच्चा दोनो के लिए ही जान का जोखिम पैदा हो जाता है। बरसात के दिनों में इस मार्ग से वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित रहता है। जिसके कारण इसके दोनो किनारों पर बसने वाली करीब 17,000 हजार की आबादी पूरी तरह से मुख्य मार्गो से काट जाती है। जिनमे ग्राम मिश्रौलिया कानूनगो, रमवापुर गोविंदा, बकठोरवा ग्राम सभा का मजरा भौरूपुर, चतुर्भुज जोत, मौजा लोदीपुरवा, ग्राम मेई पाठक, ग्राम वैनिया, के नाम प्रमुख है।
क्या कहते है स्थानीय जनप्रतिनिधि
मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम सभा के प्रधानों और पंचायत सदस्यों का कहना है कि यह मार्ग दो विधान सभा के बीच आता है। जिसके चलते इसके निर्माण को लेकर अक्सर खींच- तान मची रहती है। जब जिम्मेदारों से इसके निर्माण के लिए कहा जाता है तो जवाब मिलता है कि यह उनके क्षेत्र में नही है। जिसका परिणाम यह हुआ है, सड़क मार्ग अपना अस्तित्व खो चुका है। ग्रामीणों के माथे पर इस भीषण परेशानी की चिंता साफ झलकती है।
जन प्रतिनिधि लगा रहे माननीयों के चक्कर फिर भी नही हुआ निर्माण
भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में वर्षों से क्षतिग्रस्त जर्जर मार्ग के निर्माण के लिए रास्ते में पड़ने वालेग्राम सभाओं के जन प्रतिनिधियों में प्रधान मिश्रौलिया कप्तान चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम पांडे, प्रधान रमवापुर गोविंदा बाबा दीन, पूर्व प्रधान सम्मय दीन, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू श्रीवास्तव, मेई पाठक प्रधान उत्तम शुक्ला, चतुर्भुज जोत प्रधान जगदम्बा तिवारी, फौजदार चौहान, कोटेदार मेई शिवप्रसाद वैनिया कोटेदार राघव राम मिश्र, वैनिया प्रधान सहदेव पांडे, रामधीराज गुप्ता, बसंतलाल बाजपेई, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय कन्नौजिया, बकठोरवा प्रधान प्रतिनिधि संचित यादव, सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने कई बार इसके निर्माण को लेकर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, कटरा विधायक बावन सिंह सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, कैसर गंज सांसद बृजभूषण सिंह से कई बार इस मार्ग के निर्माण के लिए लिखित रूप से मांग कर चुके हैं लेकिन माननीयों के कानो पर जूं तक नहीं रेंगी। दो वर्ष पूर्व इस सड़क पर लेपन कार्य कराया भी गया तो वह तीन माह भी न चल सका और मार्ग फिर से अपने पुराने स्वरूप में आ गया।
जिलाधिकारी से करेंगे मांग, यदि नही हुआ निर्माण तो होगा आंदोलन
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि शीघ्र ही वे लोग इसके निर्माण के लिए जिलाधिकारी से मिलेंगे और इसके निर्माण की मांग करेंगे। यदि फिर भी निर्माण न हुआ तो क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
You must be logged in to post a comment.