उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

बजरंग बली और अली मायावती ने दोनों को किया नाराज़, भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे :- रमापति शास्त्री

गोंडा ! लोकसभा चुनाव चल रहा है अली और बजरंगबली के नाम पर भी जमकर राजनीति भी हो रही है …. आज गोंडा में उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग के काबीना मंत्री रमापति शास्त्री ने इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए मायावती पर जमकर हमला बोला …. रमापति शास्त्री ने मायावती को सद्बुद्धि आने की ईश्वर से कामना की। यह है उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग के कबीना मंत्री रमापति शास्त्री और लोकसभा चुनाव में इन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई है …. अवध क्षेत्र का देवीपाटन मंडल और फैजाबाद का प्रभार इनके पास है। रमापति शास्त्री ने मायावती के अभी हालिया के बयान की अली और बजरंगबली दोनो हमारे साथ है पर हमलावर होते हुए मंत्री ने कहा कि भगवान से मैं निवेदन करता हूं की सुश्री मायावती जी को भगवान सद्बुद्धि दें …. दो नावों पर पैर रखकर चलने वाले का क्या हश्र होता है यह उनको जानना चाहिए।
        मंत्री रमापति ने मायावती पर और तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अली और बजरंगबली दोनों को नाराज कर दिया है उन्होंने, चाहे राम की तरफ रहो चाहे खुदा की तरफ रहो …. रामखुदैया करके रहोगे तो स्थिति खराब होगी …. रामखुदैया में नहीं रहना चाहिए इसलिए जो एक तरफा रहता है भगवान भी उसकी मदद करते हैं और जो दोनों तरफ रहता है न उधर आता है ना इधर का …. भगवान जाने उसका क्या करने वाले है। मायावती तो अपने आप बिगड़ गई हैं उनका अपना ही कुछ नहीं चलता है वह बेचारी अब खुद नहीं समझ पा रही हैं कि मैं राम के पक्ष में जाऊं या खुदा के पक्ष में जाऊं – कि हनुमान जाऊं कि अली के जाऊं – कि बजरंगबली के जाऊं वह खुद ही समझ नहीं पा रही है। वह दोनों तरफ देख रही हैं खुदा ही बड़ा है …. कोई कह रहा है राम बड़ा है अली बड़ा है या बजरंगबली बड़ा है, भगवान उनको सद्बुद्धि दें – स्वस्थ रहे, व्यवस्थित रहे तो अच्छा रहेगा और वह ऐसे चंगुल में फस गई है …. भगवान जाने से क्या होने वाला है उनका चुनाव में ही अली और बजरंगबली की बात इसलिए आती है समझ नही पाती है कि हम किसका आराधना करें। जब चुनाव आता है तो बजरंग बली का नाम याद आता है तो बजरंगबली का नाम ले लेते हैं, अली का नाम ले लेते हैं लोग जो अली और बजरंगबली दोनो रहता है वह कही सक्सेज नही होता …. जो एक तरफ रहता है वह सक्सेज होता है। वहीं चुनाव में इसका लाभ मिलने वाला है लोगों को भाजपा को बजरंगबली का बसपा को अली का मिल सकता है के सवाल पर बोलते हुए मंत्री रमापति ने कहा कि जो अली बजरंगबली वाला है उसको तो कोई लाभ नहीं मिलने वाला है जो एक तरफ है उसको तो लाभ मिलेगा ही।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: