उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

बहराइच में भी लग सकता है सालार मसूद के मेले पर ताला, योगी ने दिए संकेत

तहसील का उद्घाटन करने पहुचे थे मुख्यमंत्री

बहराइच। उत्तरप्रदेश के संभल में हत्यारे मसूद गाज़ी के मेले की अनुमति प्रशासन द्वारा न दिए जाने का प्रभाव आने वाले दरगाह मेले पर भी पड सकता है जिसके संकेत जनपद दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दे दिए हैं।

जिले की तहसील मिहिपुरवा भवन का उद्घाटन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहाँ पहुंचे थे, कार्यक्रम के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने पहले तो महाराजा सुहैलदेव को नमन करते हुए कहा की ये महाराजा सुहैलदेव का पराक्रम था जो 150 वर्षो तक भारत पर कोई विदेशी आक्रन्ता आक्रमण का साहस नहीं कर पाया, आगे उन्होंने कहा की आक्रन्ता का महिमामंडन करना देशद्रोह की नीव को पुख्ता करना है, स्वतंत्र भारत किसी देशद्रोही को स्वीकार नहीं कर सकता।

ज्ञात हो की जिले में सालार मसूद की दरगाह है जहाँ प्रतिवर्ष बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन किया जाता है जिसमे प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेशो से भी लोग भाग लेते हैं, मुख्यमंत्री का ये संकेत ये बता रहा है की अब यहाँ भी लुटेरे और हत्यारे का अबतक चला आ रहा महिमामंडन समाप्त होने वाला है।

यहीं नहीं प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर तो स्पष्ट रूप से कह चुके हैं की अब इस मेले का आयोजन नहीं किया जायेगा, इतना ही नहीं कई हिंदू संगठन भी मेले के विरोध में आवाज उठा चुके हैं।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: