राज्यसभा के उपसभापति को भेजा गया ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा भारत के वीर महाराणा सांगा पर दिए गए अशोभनीय बयान पर संग्राम छिड़ता दिखाई दे रहा है, देश का सम्पूर्ण राजपूत समाज उनके इस बयान पर आंदोलित है, अखंड राजपुताना सेवसंघ ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को पत्र भेजकर सपा सांसद की बर्खास्त करने की मांग की है।
अखंड राजपुताना सेवसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर आर पी सिंह दुर्गवंश ने पत्र में कहा है की हम आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि रामजी लाल सुमन, समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के राज्यसभा सांसद ने राजपूत समाज के महान वीर शिरोमणि महाराणा सांगा पर अमर्यादित शब्दों का उपयोग करते हुए अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने महाराणा सांगा पर बाबर को बुलाने और उनके वंशजों को देशद्रोही कहकर अपमानित किया है।
महाराणा सांगा एक महान योद्धा थे, जिन्होंने अपनी वीरता और साहस से भारत की रक्षा की थी। उनकी वीरता और नेतृत्व क्षमता ने उन्हें एक महान योद्धा के रूप में अमर बना दिया है।
हम आपसे मांग करते हैं कि राष्ट्र नायकों की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाले इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में कोई भी हमारे महापुरुषों के सम्मान को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस न कर सके।
अखंड राजपुताना सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामजी लाल सुमन को बर्खास्त करने की मांग की है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें और राजपूत समाज के मन को शांत करें।